Advertisement Here

Raipur Prayagraj Flight: रायपुर से शुरू हुई प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, जानिए किराया

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से इंडिगो एयरलाइंस की लाइट पहली बार शुक्रवार को प्रयागराज के उड़ान भरी। पहले दिन इस लाइट से प्रयागराज से करीब 50 यात्री रायपुर पहुंचे और 54 यात्री रायपुर से प्रयागराज रवाना हुए। पहले ही दिन यह लाइट अपने निर्धारित समय से पांच मिनट पहले ही रायपुर एयरपोर्ट पहुंची।

यह है टाइमिंग

एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार, यह लाइट रायपुर से दोपहर 12.05 बजे उड़ान भरने के बाद 1.25 बजे प्रयागराज पहुंची। इसके बाद प्रयागराज से दोपहर 1.50 बजे उड़ान भरने के बाद 3.20 बजे पहुंची। अजय ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी ने बताया कि पिछले काफी समय से रायपुर से प्रयागराज के लिए लाइट शुरू करने की मांग की जा रही थी। अगले महीने 23 सितंबर से रायपुर से हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू हो रही है। त्योहारी सीजन में ट्रैवल्स संचालकों ने जयपुर के लिए भी लाइट शुरू होने की संभावना जताई है।

कंपनी ने इस उड़ान के रोजाना संचालित किए जाने का शेड्यूल जारी किया है. इस फ्लाइट से एक दिन पहले प्रयागराज जाने की टिकटें 4500-5000 रुपए (Raipur Prayagraj Flight Fare) में मिल रही है, वहीं प्रयागराज से रायपुर आने की टिकटें 4000-4500 रुपए में उपलब्ध हो रही है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button