Advertisement Here

Raipur Water Crisis : पानी के लिए आज हो सकती है मारा-मारी, नगर निगम ने 9 टंकियों में नहीं किया सप्लाई

आज शाम पानी के लिए लोगों को तरसा पड़ सकता है। दरअसल नगर निगम ने एक साथ 9 टंकियों में पानी की सप्लाई नहीं की है। जिसके चलते लोगों को समस्या का सामना करन पड़ सकता है। नगर निगम की टीम मेन पाइप लाइन सुधारने का काम कर रही है। जिसके चलते टंकियों में जलापूर्ति प्रभावित हुई है।

निगम के इसे लेकर जानकारी दी है। बताया कि तेलीबांधा चौक टनल क्रासिंग के अंदर मेन पाइप लाइन का लीकेज सुधारने का काम 17 जनवरी को सुबह पानी सप्लाई के बाद शुरू होगा। इसलिए इस क्षेत्र के लोग सुबह ही खाली बर्तन को फुल करके रखेंगे।

क्योंकि 9 पानी टंकियों से शाम को पूरी तरह से जलापूर्ति ठप रहेगी, बल्कि अगले दिन सुबह भी प्रभावित रहेगी। फिल्टर प्लांट के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमासिवनी एवं जोरा बड़ी पानी टंकियों से शाम को जलापूर्ति बंद रहेगी और 18 जनवरी को सुबह भी पूरी तरह से जलापूर्ति बहाल होने की संभावना कम है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button