Nari Shakti: रायपुर की दिव्या अग्रवाल भारतीय टीम में चयनित

ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप के लिए घोषित भारतीय टीम में रायपुर की दिव्या अग्रवाल भी जगह बनाने की कामयाबी हासिल की है। वहीं, रायपुर के ही अमन यादव को भारतीय टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। चयनित भारतीय टीम 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक हांगकांग में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। रायपुर की दिव्या और अमन यादव सोमवार को नई दिल्ली रवाना हो गए, जहां से 27 नवंबर को दोनों 15 सदस्यीय भारतीय टीम के साथ हांगकांग रवाना होंगे। दिव्या अग्रवाल एशिया चैंपियनशिप में 45किग्रा वजन ग्रुप में उतरेगी। नई दिल्ली रवाना होने से पूर्व दिव्या और अमन यादव विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की। डॉ. रमन सिंह ने दिव्या को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button
WhatsApp Group