राज कपूर का 100 साल बाद भी जादू बरकरार, सिर्फ 100 रुपये में देखिए 10 सुपरहिट फिल्में

हिंदी सिनेमा के शो मैन राजकपूर की 100वीं जयंती के मौके पर देश के 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में उनकी 10 सुपरहिट फिल्में दिखाई जाएंगी। ’राज कपूर 100-सेलिब्रेटिंग द सेंटेनरी ऑफ द ग्रेटेस्ट शोमैन’ नाम से यह उत्सव 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा। आरके फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और एनएफडीसी ने मिलकर फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग की है। ये फिल्में पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमाघरों में देखी जा सकेंगी। राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर, 1924 को पेशावर (अब पाकिस्तान) में हुआ और 1988 में 63 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button