Advertisement Here

Raymond Co. तीन दिनों तक माता के पंडाल में ही खाते है प्रसादी, शाम को होता है रंगारंग कार्यक्रम

रेमण्ड कंपनी के रेसिडेंशियल सोसायटी में 3 दिनों तक किसी के यहां नहीं बनता खाना

MP Chhindwara रेमण्ड रेसिडेंशियल सोसायटी में हर साल नवरात्र की धूम रहती है इस बार भी नवरात्र में यह नजारा देखने मिला। यहां पर बंगाली रीति-रिवाज से षष्ठी के दिन माता की मूर्ति स्थापित की जाती है। नवमीं तक सोसायटी के सभी लोगों के लिए त्योहार सा माहौल रहता है। इन तीनों दिनों तक सभी लोग शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते है। यहां तक कि पूरे 3 दिनों तक किसी के यहां भोजन नहीं बनता है सभी यहीं माता के पंडाल में भोजन करते है। सोसायटी में रहने वाले नरेंद्र तिवारी ने बताया कि रेमण्ड कंपनी की ओर से हर साल इस तरह के आयोजन होते है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button