Advertisement Here

RBI Quiz Competition 2024: रिजर्व बैंक दे रहा 10 लाख रुपए, क्या करना होगा, जानिए यहां

देवेंद्र नगर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में आरबीआई क्विज की जानकारी दी गई। प्राचार्य वीके गोयल ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी स्थापना के 90वें वर्ष पर अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए 15 मिनट की प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा रखी है। यह प्रतियोगिता 19 से 21 सितंबर तक आयोजित होगी।

इसमें भाग लेने के लिए 17 सितंबर तक https//www.rbi90quiz.in/ आवेदन कर सकते हैं। यहां क्विज से जुड़ी जानकारी और टुटोरियल्स भी अपलोड किए गए हैं। नोडल अधिकारी पंकज मेहता ने कहा कि एक ही कॉलेज से दो सदस्यीय टीम पंजीकरण कराएगी। ऑनलाइन क्विज सुबह 9 से रात 9 बजे के बीच आयोजित होगी। यह एक टाइम बाउंड क्विज है जिसमें अलग-अलग डिफिकल्टी लेवल के एमसीक्यू हैं और हर सवाल का जवाब देने के लिए 25 सेकंड दिए जाएंगे है।

तीन स्टेप में क्विज

मेहता ने बताया कि प्रश्नोत्तरी में सामान्य ज्ञान और कुछ आरबीआई प्रश्न रहेंगे। स्टेट राउंड में फर्स्ट से थर्ड तक की पुरस्कार राशि 2, 1.5 और 1 लाख होगी। इसी तरह जोनल राउंड के विजेताओं को क्रमश: 5 लाख, 4 लाख और 3 लाख रुपए दिए जाएंगे। फाइनल राउंड के विजेता को 10 लाख, दूसरे विजेता को 8 और तीसरे विजेता को 6 लाख रुपए के साथ प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

पुरस्कार
फर्स्ट: 10 लाख रुपए
सेकंड: 8 लाख रुपए
थर्ड: 6 लाख रुपए

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button