Advertisement Here

बड़ी खबर: NHM में 99 पदों पर भर्ती अचानक हुआ रद्द, अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी, जानें पूरा मामला

नेशनल हैल्थ मिशन (एनएचएम) ने इपिडिमियोलॉजिस्ट समेत स्टेट कंसल्टेंट के 99 पदों पर होने वाली भर्ती अचानक रद्द कर दी है। जबकि, इसके लिए दस्तावेज परीक्षण, कौशल परीक्षण व इंटरव्यू तक हो गया था। यानी ये सब प्रक्रिया होने के बाद चयन सूची जारी करनी थी। लेकिन एनएचएम के अधिकारियों ने चयन सूची जारी न कर भर्ती को ही निरस्त कर दिया। इससे अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी है। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ये भर्ती अचानक क्यों रद्द की गई? बिना ठोस वजह भर्ती रद्द करने से इस पर सवाल उठ रहे हैं।

अक्टूबर 2021 यानी कांग्रेस सरकार के समय ये भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। ये भर्ती संविदा पदों के लिए हो रही थी। राज्य स्तर पर 10 व जिला स्तर पर 89 पदों पर भर्ती हो रही थी। राज्य स्तर के पदों में स्टेट इपिडिमियोलॉजिस्ट, इपिडिमियोलॉजिस्ट स्टेट कंसल्टेंट, प्रोग्राम एसोसिएट प्लानिंग, प्रोग्राम एसोसिएट बायोटेक्नीकल इंजीनियर, प्रोग्राम असिस्टेंट, अकाउंटेंट समेत अन्य पद शामिल थे।

इसी तरह जिला स्तर के पदों में डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अर्बन, डिवीजनल कंसल्टेंट, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर डाटा समेत अनेक पद शामिल हैं। इसमें इपिडिमियोलॉजिस्ट को हर माह 60500 रुपए, स्टेट कंसल्टेंट को 45 हजार रुपए, प्रोग्राम असिस्टेंट को 24500 रुपए वेतन दिया जाना था। अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार ही कर रहे थे और उन्हें भर्ती रद्द होने की सूचना मिली। यह भर्ती आचार संहिता लगने के पहले रद्द की गई, जिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। आचार संहिता 16 मार्च को लगी थी।

100 से 400 रुपए लिया गया शुल्क, इसका क्या होगा
विभिन्न पदों के लिए एनएचएम ने आवेदन शुल्क भी लिया है। इसमें 25 हजार या इससे कम वेतन वालों को 100 से 300 रुपए शुल्क जमा किया है। वहीं 25 हजार से ज्यादा वेतन वाले पदों के लिए 200 से 400 रुपए शुल्क लिया गया है।

विकलांगों, एसटी, एससी व महिलाओं के लिए 100 से 200 रुपए, ओबीसी के लिए 200 से 300 रुपए व जनरल के लिए 300 से 400 रुपए शुल्क जमा कराया गया है। ये शुल्क वापस किया जाएगा या नहीं, इस पर संशय है। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने सवाल भी उठाए हैं। उनका कहना है कि लाखों रुपए आवेदन शुल्क लेकर एनएचएम भर्ती से मुकर रहा है।

जरूरी कॉल कहकर डिसकनेक्ट कर दिया

इस मामले में एनएचएम के एमडी जगदीश सोनकर से बात की गई। उन्होंने परिचय सुनकर जरूरी कॉल आया है कहकर कॉल डिसकनेक्ट कर दिया। दोबारा कॉल करने पर उनका मोबाइल बिजी बताया। तीसरी बार कॉल रिसीव नहीं किए।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button