गर्मी से राहत : प्रदेश के कई जगहों पर ओलावष्टि की आशंका, 5 डिग्री तक गिरेगा पारा

रायपुर. राजधानी में रविवार को भीषण गर्मी से राहत रहेगी। दोपहर में बौछारें पड़ सकती है। इसके कारण पारा 5 डिग्री लुढ़ककर 38 डिग्री पर आने की संभावना है। प्रदेश में 29 अप्रैल तक कहीं-कहीं 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से अंधड़ चलेगी। हल्की बारिश भी होगी और कुछ जगहों पर ओले भी गिरेंगे। प्रदेश में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री गिरेगा। द्रोणिका व अन्य सिस्टम से छत्तीसगढ़ में मौसम में फिर बदलाव हुआ है।

शनिवार को ज्यादातर स्थानों पर बादल छाने के कारण पारा हल्का लुढ़क गया। रायपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री ज्यादा रहा। यानी लू जैसे हालात नहीं रहे। बिलासपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा तपा और वहां अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री रहा। सबसे कम तापमान 20.4 डिग्री अंबिकापुर का रहा। रायपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा 29.8 डिग्री रहा। प्रदेश में रात के तापमान में यह सबसे ज्यादा है। रायपुर में पिछले सप्ताहभर से रातें काफी गर्म गुजर रही हैं। इससे लोगों का बुरा हाल है। कई एरिया में कूलर व एसी भी काम नहीं कर रहे हैं।

प्रमुख स्थानों का तापमान

स्थान अधिकतम न्यूनतम

बिलासपुर 43.2 26.4
रायपुर 43.0 29.8

माना एयरपोर्ट 42.5 28.6
पेंड्रारोड 41.6 24.2

अंबिकापुर 40.6 20.4
जगदलपुर 38.2 26.0

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button