ऋचा जोगी अकलतरा से और रेणु जोगी कोटा से लड़ेंगी चुनाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए JCCJ ने आज 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की हैं। जिसमें JCCJ ने ऋचा जोगी को अकलतरा और रेणु जोगी को कोटा से उम्मीदवारा घोषित किया है।

इसके अलावा अन्य 9 सीटों में प्रेम नगर से जगल लाल देहाती, पाली-तानाखान से छत्रपाल सिंह कंवर, बिलासपुर से अखिलेश पाण्डेय, मस्तूरी से चाँदनी भारद्वाज, जैजेपुर से टेकचंद चंद्रा, कसडोल से बाबा मनहरण, रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे, गुंडरदेही से राजेंद्र कुमार राय और भलाई नगर से जहीर खान के नाम शामिल हैं। रेणु जोगी और ऋचा जोगी ने छत्तीसगढ़ 2018 का चुनाव भी लड़ा था। जिसमें रेणु जोगी को जीत मिली थी। ऋचा जोगी को हार का सामना करना पड़ा था।

20 अक्टूबर को आई थी जेसीसीजे की पहली लिस्ट
जोगी कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को जारी की थी। इस सूची में पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। इस लिस्ट के बाद अब 25 अक्टूबर को जेसीसीजे के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इस तरह कुल 27 उम्मीदवारों का ऐलान जोगी कांग्रेस की तरफ से कर दिया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जल्द ही अन्य जगहों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button