Advertisement Here

सोने के बढ़ते दाम ने बनाया नया रिकॉर्ड, 5 दिन में 3800 रुपए महंगा हुआ, देखें आज रेट

CG Gold price: सोने के दाम ने शनिवार को नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। छत्तीसगढ़ में यह पहली बार हुआ है जब गोल्ड के दाम पांच दिनों में बढ़कर लॉन्ग टर्म हाइक के बाद 68,300 तक पहुुंच गए। भिलाई-दुर्ग के सराफा कारोबारियों ने बताया कि एक हफ्ते पहले सोने के दाम 65 हजार रुपए पर स्थिर थे, लेकिन शुक्रवार और शनिवार को इंटरनेशनल बाजार में आई तेजी के बाद सोना 68 हजार के आंकड़ेे के पार पहुंच गया। सराफा विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल 70 हजार पहुंच सकता है।

पुरानी पीढ़ी भले ही जानती हो, लेकिन नई पीढ़ी को जानना जरूरी है कि साल 2001 में सोने के दाम अक्टूबर में 4300 रुपए प्रति तोला थे। यानी 23 साल में सोने का मूल्या 16 गुना बढ़ोतरी हो गई। साल 1996 में सोने का मूल्य 5,160 रुपए था, लेकिन इसमें गिरावट के बाद यह दाम लगातार कम होते रहे। उसके बाद आज तक गोल्ड के दाम में कभी भी भारी गिरावट का दौर नहीं दिखाई दिया।

सराफा बाजार पर पड़ेगा असर

कारोबारियों का कहना है कि सोने के दाम में फिलहाल गिरावट के आसार कम ही दिखाई पड़ रहे हैं। अप्रैल से लगन का सीजन शुरू हो जाएगा। इस तरह शादियों के गहने लगभग 12 फीसदी महंगे होने की संभावना बन रही है। वहीं बाजार में उतार-चढ़ाव में तेजी आई तो दाम 75 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंचने की भी पूरी संभावना बन रही है।

दुर्ग सराफा बाजार के अध्यक्ष प्रकाश सांखला ने कहा कि सोने की कीमत हफ्तेभर में ही 4000 रुपए तक बढ़ गए हैं। इन दामों में फिलहाल कमी आने की संभावना नहीं दिख रही है। सोना ऑल टाइम हाइक के साथ 68 हजार को पार कर गया है। यह आंकड़ा 72 हजार पार भी पहुंच सकता है।

जानिए…कब कितना महंगा हुआ सोना
अभी 68,300
2023 58,600
2022 52,950
2021 50,045
2020 48,651
2019 35,220
2018 31,438
2017 29,667
2016 – 28,623
2015 – 26,343
2014 – 28,006
2013 – 29,600
2012 – 31,050
2011 – 26400
(सभी आंकड़े सराफा कारोबारी से प्राप्त)

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button