रायपुर में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, आर्मी वर्दी में घर में घुसे बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

राजधानी में आज नगर निगम के लिए मतदान हुआ। इस बीच आर्मी की वर्दी में आए बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। शहर के अनुपम नगर में एक परिवार को बंधक बनाकर 60 लाख रुपए लूट लिए। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सभी आरोपी नजर आ रहे हैं। इस वारदात से पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

लाल सलाम का गैंग बताकर वारदात को दिया अंजाम

जानकारी के अनुसार यह घटना आज दोपहर की है। आर्मी की वर्दी में दिख रहे चार आरोपी कार में आए और घर में घुसकर खुद को लाल सलाम गैंग का आदमी बता कर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने दो महिला और एक पुरुष को बांधकर डकैती की। बदमाश करीब 60 लाख रुपए की नकदी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना खम्हारडीह पुलिस को दी।

मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सफेद रंग की कार से चार लोग बाहर निकल रहे हैं और सभी आर्मी ड्रेस पहने हुए हैं। चुनावी सुरक्षा के बीच हुए इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button