कोल कर्मचारियों को बोनस का तोहफा, 85000 रुपए किया गया भुगतान, जानें खाते में कब आएंगे
कोरबा. कोल कर्मियों के खाते में दशहरा से तीन दिन पहले बोनस की राशि डाल दी गई है। सभी कर्मियों को 85000 रूपए का भुगतान किया गया। एसईसीएल के कर्मियों में इस बार 278 करोड़ के बोनस का भुगतान हुआ है।
पिछली बार 76500 रूपए बोनस मिला था। इस बार 8500 रूपए बढ़ाकर दिया गया है। एसईसीएल के कर्मियों को सबसे पहले बोनस का वितरण होता है। एनटीपीसी, बालको, सीएसईबी के कर्मियों को दिवाली से पहले बोनस मिलता है। शहर और उपनगरीय क्षेत्रों का त्योहारी मार्केट पूरी तरह से बोनस पर निर्भर रहता है। बोनस मिलते ही मार्केट में चहल-पहल बढ़ जाती है। अष्टमी के अवसर पर सराफा बाजार, आटोमोबाइल और इलेक्ट्रानिक्स सामग्री की खरीदी होगी। नवरात्रि से लेकर पुष्य नक्षत्र और फिर धनतेरस तक शहर के बाजार में जमकर खरीदी होती है। इस एक महीने में कम से कम सौ करोड़ का व्यापार होता है।