बर्खास्त 2621 बीएड सहायक शिक्षकों को सरकार ने किया बहाल, साय कैबिनेट का फैसला

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों के पक्ष में बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 2621 शिक्षकों की बहाली पर मुहर लगी। इस ऐतिहासिक निर्णय से आंदोलन कर रहे शिक्षकों को राहत मिली है।

सहायक शिक्षक विज्ञान पद पर होंगे समायोजन

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बातया कि साय ने कैबिनेट में ऐतिहासिक निर्णय लिया है, सीधी भर्ती 2023 में सेवा समाप्त 2621 बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों का सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन किया गया। इसके आलावा प्रदेश सरकार ने कुछ और मुद्दों पर भी बड़े ऐलान लिए है। इससे पहले पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ सरकार PSC में परीक्षा या इंटरव्यू में पहुंचने वाले स्टूडेंट्स की फीस नहीं लेगी, जिनसे लिया गया है, उन्हें सरकार वापस करेगी। इसके साथ ही छोटे व्यापारियों का 10 साल से अधिक पुराने लंबित मामलों में 25 हजार तक की वैट देनदारियों को माफ किया जाएगा।

क्या है मामला

बीएड शिक्षकों का ये पूरा मामला 2018 में नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन की ओर से जारी एक गाइडलाइन के बाद सामने आया है। गाइडलाइन में बीएड वालों को प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने के योग्य माना था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर छत्तीसगढ़ के 2897 शिक्षकों पर भी पड़ा। जिस कारण से उनको नौकरी से निकाल दिया गया था।

भूपेश बघेल ने कहा- झुकी सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय कैबिनेट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा— झुकी सरकार! जीते शिक्षक, चार महीने तक अपने मासूम बच्चों के साथ बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को सर्दी, गर्मी, धूप झेलने के लिए मजबूर करने वाली क्रूर विष्णु देव सरकार को आख़िर झुकना पड़ा और शिक्षकों को समायोजित करना पड़ा। सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ। यह एक अड़ियल सरकार पर आपके संघर्ष की जीत है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button