Advertisement Here

Sawan 2024: छत्तीसगढ़ में कावड़ियों पर हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, सीएम और डिप्टी सीएम ने किया स्वागत, गूंजा बोल बम के नारे

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भोरमदेव में कावड़ियों पर हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। बता दें कि हर साल सैकड़ों किलोमीटर पदयात्रा कर कावड़ियों का जत्था प्राचीन, पुरातात्विक, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व स्थल बाबा भोरमदेव मंदिर पर पहुंचते हैं। वही इस बार उन पर आसमान से पुष्प वर्षा कर पूरे माहौल को शिव मय बना दिया।

आसमान से दिखा भव्य नाजारा

मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी कावड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया। भोरमदेव में कावडियों और श्रद्धालुओं के बोल बम, हर-हर महादेव के नारे से भगवान शिव का दरबार गूंज रहा। भोरमदेव मंदिर स्थलों और मार्गों पर भगवा वस्त्रों में रंगा हुआ कांवरियों का जत्था मनमोहक दृश्य शिव भक्तों से रमा हुआ है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button