Advertisement Here

बदला स्कूलों का समय.. अब सुबह 7 से 11 बजे तक लगेंगी कक्षाएं, नया आदेश जारी

ए छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। प्रदेश के 5 जिलों में अब कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक लगेंगी।

छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। रायपुर समेत अन्य जिलों में पारा 41 के पार पहुंच गया है। ऐसे में बच्चे चिलचिलाती धूप और गर्मी से बचने के लिए छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। प्रदेश के 5 जिलों में अब कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक लगेंगी।

गौरतलब है कि अभी स्कूलों में वार्षिक परिक्षाएं चल रही है। वहीं ज्यादातार परिक्षाएं सुबह पाली में हो रही हैं वहीं जहां कक्षाएं लग रही है शिक्षा विभाग ने उन स्कूलों के समय में बदलाव किया है। रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के समय में जिला शिक्षा अधिकारी ने टाइमिंग में बदलाव किया है।

इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। दोपहर की चिलचिलाती धूप के कारण बच्चे परेशान हो रहे थे। इसलिए स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। जिसमें अब दो पाली में स्कूल लगेगी। जिसमें सरकारी स्कूल सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक चलेगी।

गर्मी दिखा रहा तेवर
इन दिनों तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। सड़कों पर सन्नाटा है। यह हाल राजधानी समेत सभी जिलों में है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो नए सिस्टम कमजोर हो गया है जिसके चलते प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। जिसके चलते तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button