छत्तीसगढ़ की अंडर-19 महिला टीम की कमान सेजल वर्मा को, एमपी, गुजरात और गोवा की टीम से है मुकाबला

बीसीसीआई अंडर-19 टी-20 टूर्नामेंट के लिए बुधवार को छत्तीसगढ़ की 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई। टीम की कमान विकेटकीपर/बल्लेबाज सेजल वर्मा को सौंपी गई है। यह टूर्नामेंट 13 सितंबर से अहमदाबाद की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश, गुजरात और गोवा की टीमों की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। टूर्नामेंट में फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा।

छत्तीसगढ़ की महिला टीम

सेजल वर्मा (कप्तान), अनाम खान, अर्चिता मिस्त्री, भाविका साहू, चांद चेलक, कल्पना पांडेय, याति साहू, किरण वर्मा, महक नर्वसे, मानसी उपाध्याय, नूतन कौशिक, राधिका नेताम, श्रेया श्रीवास, सिलमानी कदुंलना, तनिया बेरिया।

टूर्नामेंट का कार्यक्रम

13 सितंबर: छत्तीसगढ़ बनाम मध्यप्रदेश

14 सितंबर: छत्तीसगढ़ बनाम गुजरात

16 सितंबर: छत्तीसगढ़ बनाम गोवा

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button