शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती नहीं जाएंगे अयोध्या, इस वजह से मोदी और योगी पर निकाली भड़ास
गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे। 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से उन्होंने इनकार किया। साथ ही मोदी-योगी द्वारा उत्तरप्रदेश में तीन पाकिस्तान बनाने की बात भी कही।
शंकराचार्य रावांभाठा के सुदर्शन संस्थानम् में ठहरे हैं। अभी 4 दिन वे यहीं रहेंगे। दोपहर बाद मीडिया से बातचीत में शंकराचार्य ने कहा, भारत में एशिया स्तर की मस्जिद पहले से है। अब अयोध्या में 5 एकड़ जमीन पर विश्व स्तर की मस्जिद बनाई जाएगी। इसी की प्रतिकृति मथुरा और काशी में भी तैयार होगी। अभी तो मोदी और योगी प्रफुल्लित हो रहे हैं। लेकिन, कालांतर में मोदी और योगी तीन नए पाकिस्तान की नींव डाल रहे हैं। आपका ध्यान गया? उन्होंने अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही प्राण-प्रतिष्ठा को भी चुनावी बताया।
मंदिर में अभी डेढ़ साल फिर जल्दीबाजी क्यों?
शंकराचार्य ने सवाल खड़े करते हुए कहा, अयोध्या में अभी मंदिर बनने में डेढ़ साल से अधिक का समय है। फिर मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की इतनी जल्दबाजी क्यों? आप समझ सकते हैं। आगे चुनाव है। जो लोग भौतिकवादी होते हैं, वह केवल वर्तमान की दृष्टि रखते हैं। अयोध्या में इतने साल बाद रामलला प्रतिष्ठित हो रहे हैं, ये बहुत अच्छी बात है। बरसों से उलझा हुआ सुलझ रहा है, लेकिन शास्त्री विधि से उनकी प्रतिष्ठा नहीं होगी, ये सिद्ध हो गया।
जनता को बेव कूफ बनाकर सत्ता पर राज करते हैं नेता
धर्मसभा में शंकराचार्य नेताओं पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा, पहले लोगों को श्रमजीवी और बुद्धिजीवी में बांटा। फिर सवर्ण-असवर्ण में बांट दिया। अब आदिवासी और आगंतुक के नाम पर बेवकूफ बना रहे हैं। असल में नेता जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता पर राज करते हैं। उन्होंने भाजपा शासनकाल में प्रदेश में मसीही धर्म का भरपूर प्रचार-प्रसार होने का भी आरोप लगाया।