She News: गर्म वातावरण में केसर उगाकर कायम की मिसाल

कहा जाता है जहां चाह है वहां राह है, यह साबित कर दिखाया है नागपुर की दिव्या और उनके पति अक्षय होले ने। नागपुर की गर्मी में दोनों 400 वर्गफुट के एक कमरे में कश्मीरी केसर की फसल उगा कर सालाना करीब 2 करोड़ का व्यापार कर रहे हैं। इस कृषि से दिव्या और अक्षय ने न केवल किसानों के लिए एक मिसाल कायम की है, बल्कि वे अन्य किसानों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं।

उन्होंने करीब 150 किसानों को अपने साथ जोड़ते हुए एक लैब भी स्थापित की है। दिव्या बताती हैं कि साल 2020 तक दोनों नौकरी करते थे। इस दौरान उन्हें किसी ने बताया कि केसर एक महंगा मसाला है और इसकी खेती से अच्छी कमाई हो सकती है। इसके लिए उन्होंने जानकारी एकत्रित की और कश्मीर जाकर दो साल तक वहां खेती की प्रक्रिया जानी और एरोपोनिकतकनीक सीखी। इसके बाद नागपुर में 100 बीजों से 80 स्क्वायर फीट में यह काम शुरू किया, जो आज सालाना 45 किलो केसर की पैदावार में बदल गया है।

कैसे करें घर पर केसर की खेती

दिव्या कहती हैं कि केसर की खेती के लिए ठंडा वातावरण होना चाहिए। जिस कमरे में आप केसर लगा रहे हैं वहां दिन का तापमान 17 डिग्री और रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहना चाहिए। तापमान नियंत्रित रखने के लिए कमरे को थर्माकोल या पफ पैनल से इंसुलेट करें। एरोपोनिक ढाचे में बलुई, रेतीली और चिकनी मिट्टी को भुरभुरा करके डालें।

हमेशा मिट्टी में अंकुरित केसर के बल्ब लगाए। कभी भी इसे सीधी धूप में न रखें। वह कहती हैं कि उनके पहले प्रोजेक्ट में पैदावार बहुत कम रही। लोगों ने हमारे प्रयास पर सवाल उठाए एवं फिर से नौकरी करने की सलाह दी। लेकिन हमने हार नहीं मानी, हमें सफलता मिली।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button