She News: जरूरतमंदों को पहचान मदद करती है अनुष्का, जानिए उनके बारे में..

छोटे – छोटे प्रयासों के जरिए दूसरों की जिंदगी बेहतर बनाने में जुटी हैं पुणे की अनुष्का जैन। उन्होंने समाज की उस जरूरत को पहचाना, जिसे हम में से अधिकतर लोग नजरअंदाज कर देते हैं जैसे सही चीज को सही व्यक्ति तक पहुंचाना। 30 वर्षीय अनुष्का कहती हैं कि अक्सर हम दान को केवल कुछ दे देना समझते हैं जैसे पुराने कपड़े, किताबें, खिलौने इकट्ठा किए और किसी अनाथाश्रम या जरूरतमंद को सौंप दिए।

लेकिन क्या वे चीजें उनके काम की हैं? क्या हमने यह सोचा कि वह वस्तु उनके लिए उपयोगी भी है या नहीं? वह कहती हैं कि मुझे यह अहसास तब हुआ जब मैंने देखा कि कई अनाथाश्रम या संस्थाएं जरूरत से ज्यादा या अनुपयोगी सामान से भर चुकी हैं, जबकि कुछ दूसरी संस्थाएं बुनियादी चीजों की भी कमी झेल रही हैं। यहीं से मैंने तय किया कि एक ऐसा सिस्टम तैयार किया जाए जहां जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के अनुसार सामान मिल सके। 2015 में शुरू किए इस मिशन से अब तक देश के 12 शहरों के 135 से अधिक एनजीओ को जोड़ा जा चुका है।

आप भी ऐसे पहुंचाएं लोगों तक

वह कहती हैं कि बचपन में मेरी मां मुझे जन्मदिन पर अनाथाश्रम लेकर जाती थी और मैं मेरी चीजें दूसरे बच्चों के साथ शेयर करके खुश होती तभी से यह सिलसिला चला आ रहा है। वह कहती हैं कि आप भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं। जब भी आपको कोई वस्तु जरूरतमंदों को देनी हो तो सबसे पहले अपने शहर के अनाथालयों, बालगृहों, कैं सर हॉस्पिटल्स, दिव्यांग सहायता कें द्रों से संपर्क करें और जानें कि उन्हें किस चीज की जरूरत है। वस्तुओं की श्रेणी बनाएं और किसी संस्था से जुड़ें या स्वयं पहल करें। आप स्कूलों, सोसाइटीज या ऑफिस में डोनेशन ड्राइव्स आयोजित कर सकते हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button