She News: टैरेस गार्डन में ऑर्गेनिक खेती कर कमा रहीं लाखों

टैरेस गार्डन के लिए महिलाओं को प्रेरित करने वाली रेमा बताती हैं कि इस गार्डन के लिए छत पर लीकेज प्रबंधन करने के साथ ही छत पर गमले या ग्रो बैग रखने के लिए नारियल के गोले का उपयोग करें। इससे छत को सीलन से बचाया जा सकता है। वह अपने पौधों के लिए खुद ही फर्टिलाजर तैयार करती हैं। वह चुकन्दर, गाजर, गोभी, बीन्स, लेटस, पालक, वेल्लरी, कुबलम सहित विभिन्न किस्मों के बीज उपलब्ध करवाती हैं।

घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए गए टैरेस गार्डन से आज केरल के कोट्टायम की रेमा देवी बी बिजनेस वुमन बन गई हैं। 25 वर्षों से गार्डनिंग कर रहीं रेमा बचपन में सब्जियां उगाने में अपनी दादी की मदद करती थीं। आज वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने टैरेस गार्डन से लाखों रुपए कमा रही हैं। वह ऑर्गेनिक सब्जियों और अलग-अलग किस्म के बीजों के लिए पहचानी जाती हैं।

सब्जियों के साथ उगाती हैं अनाज और दालें भी

रेमा कहती हैं, ‘एक दिन मैं बाजार से सब्जी लेकर आई तो उसमें कैमिकल की गंध आ रही थी, तो मैंने सोचा यह सब्जी मैं अपने बच्चों को कैसे खिला सकती हूं। तभी से घर पर ऑर्गेनिक तरीके से सब्जियां उगाने के बारे में सोचा।’ 1997 से हुई इस शुरुआत के बाद उन्होंने पांच साल बाद अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और लोगों को आर्गेनिक सब्जियां बहुत कम कीमत पर घर पर ही लगाने की जानकारी देने लगीं। वह सब्जियों के साथ ही कई तरह के अनाज और दालें तक छत पर उगाती हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button