She News: बच्चों के स्वेटर बुनने से मिला बिजनेस आइडिया

गर्भावस्था के दौरान बच्चों के लिए कपड़े सिलते हुए मिले बिजनेस आइडिया ने मुंबई की हीना पटेल को भारत सहित 35 देशों में पहचान दिलवाई है। हीना कहती हैं कि सिलाई के शौकीनों के लिए हस्त-निर्मित फैशन को बढ़ावा देने के साथ उन्होंने बेहतर क्वालिटी का सामान उपलब्ध करवाना शुरू किया। एक लाख रुपए से शुरू किया गया उनका स्टार्टअप आज 8.5 करोड़ के टर्न ओवर तक पहुंच चुका है।

12 वर्ष पहले वह अपने जुड़वा बच्चों के लिए कुछ छोटे स्वेटर और एसेसरीज बनाना चाह रही थीं, लेकिन उन्हें मार्केट में उनकी सोच के अनुसार सामान नहीं मिला। इस बात ने उन्हें प्रभावित किया और उन्होंने घरवालों की सलाह से इसे बिजनेस के रूप में लिया। वह कहती हैं कि मैंने सबसे पहले बच्चों के लिए बनाए हस्तनिर्मित उत्पाद को माउथ पब्लिसिटी के जरिए बेचा। इसके बाद मैंने फेसबुक का सहारा लिया और मुझे पहला ऑर्डर एशिया के एक बडे़ स्टोर से मिला और मेरी जिंदगी बदल गई।

महिलाओं को दे रहीं रोजागार

वह कहती हैं कि जब मैं सोशल मीडिया के जरिए अपना व्यवसाय आगे बढ़ा रही थी तो मुझे ऑर्डर समय पर पूरे करने के लिए और भी कारीगरों की जरूरत महसूस हुई। मैं कारीगर तलाश कर रही थी कि मुझे कुछ महिलाएं मिली, जो घरेलू हिंसा और आर्थिक तंगी से परेशान थीं। मैंने उन्हें सशक्त बनाने के लिए हस्त-निर्मित उत्पादन बनाने की ट्रेनिंग दी और अपने साथ जोड़ा। इस तरह से आज 300 से अधिक महिलाएं मेरे साथ काम कर रही हैं। मैंने एक ट्रेनिंग सेल भी स्थापित की, जिसके माध्यम से महिलाएं इन उत्पादों की ट्रेनिंग लेकर अपना काम शुरू कर सकती हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button