She News: घूमने से मिला आइडिया और खोल दी कंपनी

जहां चाह वहां राह, यह कहावत साबित कर दिखाई है जयपुर की मेघा जैन ने। 40 वर्षीय मेघा विदेशी सुपर फूड को अपने देश में लोगों के घर-घर पहुंचा रही हैं। मेघा कहती हैं कि 2012 में वह अपनी शादी में मेहमानों को देने के लिए कुछ अलग गिफ्ट लेना चाह रही थी, लेकिन उन्हें अपनी उम्मीद के अनुसार कुछ नहीं मिला।
शादी के बाद जब वह अपने पति के साथ थाईलैंड घूमने गई तो उन्होंने वहां कुछ सुपर फूड देखे, इन फूड्स की तरफ वह आकर्षित हुई और उन्हें लगा कि इनसे कुछ किया जा सकता है। उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर 2013 में विदेशों से क्रैनबेरी, ब्लूबेरी, रेडबेरी जैसे फूड मंगवाने शुरू किए। अब वह थाईलैंड, ब्राजील, मैक्सिको और चीन से भी कई तरह के सुपर फूड मंगवा रही हैं।
नुकसान से नहीं मानी हार
वह कहती हैं कि शुरू में क्रैनबेरी, रेडबेरी जैसे फलों को थाईलैंड से मंगवाया। पूरी तरह से जानकारी न होने के कारण इंपोर्ट और एक्सपोर्ट में हमें काफी परेशानी हुई। कई बार तो हमें नुकसान भी हुआ, लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी और कम मात्रा में सुपर फूड मंगवा कर छोटे स्तर पर बेचने शुरू किए। एमबीए की पढ़ाई करने वाली मेघा कहती हैं कि शुरुआत में लोगों को हमारे आइडिया पर संशय था, सभी कह रहे थे कि कुछ अच्छी नौकरी करो। लेकिन हमने गलतियों से सीखा और आगे बढ़े। आज हमारा करोड़ों का टर्नओवर है।