She News: सोलर एनर्जी से किसानों का मुनाफा बढ़ा रही हैं मोनिका

फसल की बर्बादी को कम करने और किसानों का मुनाफा बढ़ाने के लिए सोलर एनर्जी तकनीक का प्रयोग कर रही हैं मुंबई की मोनिका तिवारी। अपने एक रिसर्च के दौरान मोनिका ने पाया कि 40 फीसदी कृषि उपज, फसलों के वेस्ट को सुखाने और भंडारण के कारण नष्ट हो जाती है। जिससे किसानों की कमाई पर काफी असर पड़ता है। इस समस्या का हल निकालते हुए मोनिका ने सोलर एनर्जी और जल उत्पादन तकनीक का सहारा लिया और इसे बिजनेस का रूप दिया। आज वह देशभर के किसानों को इस तकनीक से फायदा पहुंचा रही हैं। मोनिका आज उन महिलाओं के लिए एक उदाहरण है, जो अलग हटकर काम करना चाहती हैं।

परिवार ने दिया साथ

मोनिका कहती हैं कि जब मैंने घरवालों से कृषि के क्षेत्र में काम करने की इच्छा जाहिर की तो उन्हें संशय था कि क्या मैं इसमें सफलता हासिल कर पाऊंगी, लेकिन मेरे विश्वास को देाते हुए उन्होंने मेरा साथ दिया। अब चुनौती थी कि जिस तकनीक को मैं शुरू करना चाहती थी, उसके लिए पैसे कहां से आएंगे और दूसरी किसानों को इसके लिए कैसे समझाया जाएगा। वह कहती हैं कि मैंने सोलर एनर्जी पर काम शुरू करने से पहले मुंबई के आस-पास के कई गांवों में खेती के तरीकों और इसमें आने वाली परेशानियों को समझा। इसके बाद अपनी बचत के पैसों से काम शुरू किया। उनके काम को देखते हुए उन्हें कई संस्थाओं से अनुदान मिला।

किसानों को समझाया

वह बताती हैं कि शुरुआत में किसानों को समझाना आसान नहीं था कि हम सोलर एनर्जी को कृषि वेस्ट सुखाने में कैसे काम ले सकते हैं और मुनाफा कैसे बढ़ा सकते हैं। लेकिन मैंने हिमत नहीं हारी और कुछ किसानों के साथ शुरुआत की। आज उनके साथ देशभर से कई किसान जुड़े हुए हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button