She News: कला के साथ शिक्षा का प्रसार करती हैं रीना शुक्ला

लय और ताल के साथ जबलपुर की रीना शुक्ला कला और संस्कृति का प्रसार कर रही हैं। साथ ही वह देश की बेटियों का भविष्य संवारने में भी लगी हुई हैं। भरतनाट्यम में महारथ हासिल करने वाली रीना गरीब लड़कियों को नि:शुल्क शिक्षा दिलवाती हैं। उन्होंने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए 15 सफाई कर्मचारी महिलाओं और 12 लड़कियों को गोद लिया। उनकी शिक्षा की व्यवस्था की। इसके लिए दिल्ली एजुकेशन सोसायटी ने उन्हें सम्मानित भी किया।

वह कहती हैं, ‘मैंने झुग्गी झोपड़ियों के 35 बच्चों को शिक्षित किया और भरतनाट्म सिखाकर उन्हें हुनरमंद बनाया। आज उनको अपने पैरों पर खड़ा देखकर मुझे बहुत खुशी मिलती है।’ वह बताती हैं कि महिला शिक्षा पर जोर देना और अपने देश की कला संस्कृति को बढ़ावा देना, उनका मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए उन्होंने नुक्कड़ नाटक जैसे कई प्रोग्राम भी किए हैं। उन्होंने आकाशवाणी में ग्रेड ड्रामा कलाकार के रूप में प्रस्तुति देने के साथ ही स्टेज परफॉर्मेंस भी दी है।

बच्चों को बनाया हुनरमंद

वह बताती हैं कि कला के विस्तार के लिए कई संगठन बना चुकी हैं। जिसके तहत वह अपनी लिखी कविताओं पर नुक्कड़ नाटक तैयार कर लोगों को जल संरक्षण, पौधारोपण व शिक्षा का संदेश देती हैं। उन्होंने हॉलैण्ड में राजस्थान के कठपुतली कलाकारों की प्रस्तुति भी करवाई है। जिसकी काफी प्रसंशा हुई।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button