She News: डिजाइनिंग के शौक ने इतिका को बनाया हुनरमंद, जानिए कैसे पाई सफलता
कोरोना काल ने कई परिवारों की आर्थिक स्थिति को प्रभावित किया और इस दौरान कई महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया। इन महिलाओं में जोधपुर की इतिका भी शामिल हैं, जिन्होंने कपड़े डिजाइन करने के अपने शौक और कला को निखारने के जुनून से अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
कोरोना के बाद इतिका ने वकालत की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही अपनी कला को भी आगे बढ़ाया। उन्होंने अपने घर से कपड़े डिजाइन करने का काम शुरू किया और एक स्टोर खोलने में सफलता प्राप्त की। इतिका अब भारतीय परिधान, विशेषकर साड़ियां, डिजाइन करती हैं और हर घर तक अपने डिजाइन पहुंचाने का प्रयास करती हैं। उनका प्रयास भारतीय परंपरा को संजोने के साथ महिला सशक्तीकरण और हैंड वर्क को बढ़ावा देने का है।
सोशल मीडिया से निखारी कला
इतिका ने बताया कि पढ़ाई के दौरान वह अक्सर अपने द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े पहनती थीं। इसके साथ ही, किताबों और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने अपनी कला को निखारा। सोशल मीडिया ने उनके डिजाइनों को लोगों तक पहुंचाने में मदद की, जिससे उनके काम को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और लोग उनसे जुड़े।