Advertisement Here

नए साल में पेट्रोल-डीजल की बढ़ सकती है किल्लत, कई पंपों में लगे ताले, जानिए बड़ी वजह

एलपीजी, पेट्रोल और डीजल टैंकर ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे प्रदेश भर के पेट्रोल पंपों में डीजल व पेट्रोल की आपूर्ति थम गई है। अभी सोमवार तक के लिए पंपों में स्टॉक हैं इसके बाद से समस्या शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। हड़ताल में आईओसी/बीपीसी के टैंकर चालक ही शामिल हैं।

अभी एचपी के चालकों ने हड़ताल को समर्थन नहीं दिया है। बता दें कि चालक संघ हिट एंड रन दुर्घटनाओं के मामले में नए दंडात्मक कानून के हालिया अधिनियम का विरोध कर रहे हैं। यह हड़ताल सोमवार से तीन दिन होनी थी। टैंकर ट्रक ड्राइवर, कंडक्टर ने पेट्रोल-डीजल और एलपीजी आपूर्ति स्थानों आईओसी/बीपीसी लखोली टर्मिनल (रायपुर), आईओसी कोरबा टर्मिनल और बॉटलिंग प्लांट पर हड़ताल पर चले गए।

डीपो में नहीं पहुंच रहे टैंकर
कोई भी टैंकर डीपो में रिपोर्टिंग नहीं कर रहा है और ड्राइवर संघ के लोग अन्य टैंकरों को प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इससे छत्तीसगढ़ के पेट्रोल पंप के ड्राई होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। आने वाले दिनों में पेट्रोल, डीजल व एलपीजी की आपूर्ति बाधित हो जाएगी। अभी हड़ताल तत्काल खत्म होने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि तीन जनवरी तक तो पहले से ही तय है। ऐसे में सोमवार से किल्लत बढ़ सकती है।

जिला प्रशासन समस्या के समाधान के लिए आपूर्ति को समर्थन देने के लिए संवेदनशील है। कंपनियां भी एलपीजी, पेट्रोल व डीजल की किसी भी कमी को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है।

अमित कुमार, स्टेट कॉर्डिनेटर, ऑयल कंपनी

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button