Advertisement Here

बारिश और बिजली कड़कड़ाने पर क्या बंद कर देना चाहिए फोन? इस हादसे से लेना चाहिए सबक

बारिश और बादल की तेज गरजना के समय मोबाइल का उपयोग कर रहे हो तो सावधान हो जाइए। क्योंकि आपका मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है। शुक्रवार को ग्राम लिमोरा में किसान धरमूराम का मोबाइल आकाशीय बिजली गिरने से ब्लास्ट हो गया और उनकी मौत हो गई।

इस तरह से बचा जा सकता है अधिक रेडिशन से

जानकारों के मुताबिक मोबाइल टावर के जितने करीब होकर बात करेंगे, उतना घातक रहता है। लोगों को जब तेज बारिश हो तो मोबाइल का उपयोग न के बराबर करना चाहिए। रेडिएशन कम करने अपने फोन के साथ फेराइटबीड लगा सकते हैं। यह तरंगों को रोकने का काम करता है। मोबाइल रेडिएशन फील्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके संबंध में अधिक जानकारी मोबाइल विशेषज्ञ से ले सकते हैं।

मोबाइल चलते समय दो भाई पर गिरी बिजली, दोनों की मौत

डौंडीलोहारा के ग्राम संजारी में इसी साल दो माह पहले ही अपने घर के खटाल में मोबाइल चला रहे दो भाइयों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। लगातार आ रहे इस तरह के मामले के कारण लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

करहीभदर में भी कुछ साल पहले हुई थी घटना

इस तरह की घटना कुछ साल पहले करहीभदर में भी सामने आई थी। मोबाइल पर बात करते हुए एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। बारिश के दिनों में बिजली की गरज-चमक मोबाइल को बम के समान विस्फोटक बना सकती है। मोबाइल की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड आकाशीय बिजली को अपनी ओर आकर्षित करती है।

मोबाइल से ज्यादा टॉवर के करीब बात करना घातक

जानकारों के मुताबिक मोबाइल में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें होती हैं। आप किसी ऐसी जगह मौजूद हों, जहां बिजली चमक रही हो तो मोबाइल का इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बिजली को अपनी ओर खींच लेगा। ऐसी स्थिति में बिजली की तरंगें मोबाइल में प्रवेश कर जाएंगी और विस्फोट हो जाएगा। मोबाइल का उपयोग तेज बारिश व गरजना के समय ज्यादा घातक हो रहा है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button