स्मृति मंधाना की विस्फोटक बल्लेबाजी, जमाया शतक, भारत ने त्रिकोणीय सीरीज जीती

कोलंबो. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के शानदार शतक से भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां वनडे त्रिकोणीय सीरीज जीत ली है। भारतीय टीम ने फाइनल में मेजबान श्रीलंकाई टीम को 97 रन से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान श्रीलंकाई टीम 48.2 ओवर में 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
प्लेयर ऑफ द मैच स्मृति ने करियर का 10वां शतक लगाया
ओपनर स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों में 116 रन की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए। इस पारी के साथ मंधाना ने वनडे करियर का कुल 10वां शतक लगाया।

सर्वाधिक छक्के लगाने वाली भारतीय बनीं: मंधाना वनडे करियर में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। उनके नाम 101 मैचों में 52 छक्के हो गए हैं। उन्होंने हरमनप्रीत का रेकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 145 मैचों में 52 छक्के हैं।
प्लेयर ऑफ द सीरीज: 15 विकेट सर्वाधिक भारतीय स्पिनर स्नेह राणा ने टूर्नामेंट में लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं। फाइनल में उन्होंने चार विकेट हासिल किए।
निशानेबाजी: चेनाई और सबीरा की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया
निकोसिया (साइप्रस)ञ्च पत्रिका. भारतीय निशानेबाज कयान चेनाई और सबीरा हैरिस की जोड़ी ने रविवार को शॉटगन वर्ल्ड कप की ट्रैप मिस्क्ड स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। कयान और सबीरा की जोड़ी ने तुर्की की टोल्गा ट्यूसर और पेलिन काया की जोड़ी को बेहद कड़े मुकाबले में 34-33 से हराया और कांसा अपने नाम किया। चीन की जोड़ी ने स्वर्ण और पोलैंड ने रजत पदक जीता।