मानव तस्करी पर एसपी ने बनाई फिल्म, देखने सपरिवार पहुंचे सीएम साय

जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह की शॉर्ट फिल्म ‘कजरी-द बैटल फॉर फ्रीडम’ का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रिलीज किया। इस दौरान सीएम पूरे परिवार के साथ बैठकर फिल्म देखी..

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एसपी शशिमोहन सिंह की शॉर्ट फिल्म ‘कजरी-द बैटल फॉर फ्रीडम’ रिलीज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिल्म को रिलीज किया और पूरे परिवार के साथ बैठकर ​पूरी फिल्म भी देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम साय ने फिल्म की खूब सराहना की। कहा कि यह फिल्म मानव तस्करी जैसी बड़ी समस्या पर जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से बनाई गई। हम सब को फिल्म देखनी चाहिए। आगे कहा कि इस फिल्म को जिले भर में प्रदर्शित किया जाएगा।

एसएसपी ने किया अभियन

शॉर्ट फिल्म ‘कजरी-द बैटल फॉर फ्रीडम’ का लेखन और निर्देशन जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने किया है। साथ ही एसएसपी ने फिल्म में अभिनय भी किया है। फिल्म की कहानी मानव तस्करी पर केंद्रीत है। इस फिल्म के जरिए लोगों को मानव तस्करी के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से बनाई गई है। इस फिल्म के जरिए एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बच्चियों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी सतर्क किया है।

जशपुर में मानव तस्करी की बड़ी समस्या

मुख्यमंत्री साय के गृह जिले जशपुर में मानव तस्करी को लेकर कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। पुलिस पूरी सतर्कता के साथ मानव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। इसके अलावा अभियान भी चला रही है। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी शार्ट फिल्म के जरिए लोगों को जागरूक करने की नई पहल की है।

आप कहां देख सकेंगे ये फिल्म

शॉर्ट फिल्म ‘कजरी- द बैटल फॉर फ्रीड’ को पुलिस विभाग सोशल मीडिया के साथ यूट्यूब पर भी रिलीज करेगी। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के कलाकारों के साथ-साथ जशपुर जिले के कलाकारों ने भी काम किया है। इस फिल्म में एसएसपी शशिमोहन सिंह ने भी अहम किरदार निभाया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button