अजब शौक: कमरे में LPG भरकर बना रहे थे रील, लाइट के लिए बटन दबाया तो धमाका

ग्वालियर. रील बनाने का शौक किस कदर खतरनाक हो सकता है, यह ग्वालियर में सामने आया। लिगेसी प्लाजा की नौ मंजिला इमारत मंगलवार की रात 2.30 बजे तेज धमाके के साथ दहल गई। बुधवार को फॉरेसिंक टीम की जांच के बाद खुलासा हुआ कि यह हादसा स्टंट करते हुए रील बनाने के दौरान हुआ।

रील बनाने की महिला और वीडियो शूट करने वाला उसका रिश्तेदार गंभीर रूप से झुलस गए गए। उन्हें अस्पताल में की बर्न यूनिट में भर्ती कराया है। धमाके से इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। गोला के मंदिर के पास लिगेसी प्लाजा के फ्लैट एल-वन में रंजना राणा स्टंट करते हुए रील बनाती थी।

उसने मंगलवार रात रसोई गैस सिलेंडर में पिन दबाकर एलपीजी का रिसाव कराया और वीडियो शूट कराने लगी। बताया जाता है कि वीडियो शूट करने के लिए महिला के चाचा ससुर अनिल जाट (45) ने हैलोजन जलाने के लिए तार प्लग में लगाया, तेज धमाका हो गया। एसपी (सिटी) राजीव जंगले ने बताया कि रंजना और अनिल घटना की वजह को लेकर चुप्पी साधे रहे।

अनिल का मोबाइल चैक किया तो उसमें रंजना हाथ में दस्ताने पहने और उस पर पॉलिथीन लपेटे दिखी। अनिल ने उसे रॉड थमाई। रंजना ने हंसते हुए रॉड से सिलेंडर की पिन दबाई तो गैस का फव्बारा निकला। अनिल ने उसे मोबाइल में शूट किया। अनिल के मोबाइल की फोटो गैलरी से एक-दो मिनट के ऐसे करीब 17-18 वीडियो मिले हैं।

रील बनाने पहुंचे 3 दोस्तों की कार नहर में गिरी, 2 की मौत

अहमदाबाद. रील्स बनाने के लिए कार लेकर वासणा बैराज से शास्त्री ब्रिज के बीच पहुंचे तीन दोस्त बुधवार शाम कार के साथ केनाल में गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार सुबह दो मित्र यश सोलंकी और यक्ष भंखोडिया के शव केनाल से बरामद किए। एक मित्र क्रिश दवे अभी भी लापता है। पुलिस ने बताया कि सभी दोस्त किराए की कार लेकर रील बनाने के लिए निकले थे। घटना के सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक रील बनाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई। इस दौरान लोगों ने कार सवारों को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए।

इसका रखें ध्यान

वाहन चलाते समय स्टंट न करें। सड़कों व चौराहों पर डांस की रील न बनाएं।

झील, झरनों, पहाड़ के आसपास सावधानी बरतें।

नदी और जलाशयों के बीचों-बीच में रील न बनाएं।

रेलवे ट्रैक, ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर रील न बनाएं।

रील बनाने के दौरान संवेदनशील स्थानों का ध्यान रखें।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button