जींस, टॉप पहनकर आईं छात्राओं को वापस भेजा, लड़कों से उतरवाए गए जूते-मोजे..

नेशनल इलेजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट यानी नीट की परीक्षा 4 मई को होनी है। यह परीक्षा भिलाई के 12 केंद्रों में दोपहर 2 से 5.30 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए एनटीए ने नियम-कायदे जारी कर दिया है। जिसके तहत अब कड़ाई से पालन किए जा रहे हैं। एग्जाम सेंटर में कुछ बच्चे जानकारी के अभाव में जींस और टॉप पहनकर आई थी, उसे वापस लौटाया गया। वहीं तत्काल स्थानीय बाजार से शर्ट और लोअर खरीदने के बाद चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया। एनटीए ने साफ कहा है कि ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले विद्यार्थियों को केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।

ट्रीपल लेयर की सुरक्षा

बता दें कि दुर्ग भिलाई के करीब 7236 अभ्यर्थी नीट की परीक्षा देंगे। पिछले साल नीट की परीक्षा के लिए भिलाई दुर्ग के इंजीनियरिंग कॉलेजों को भी सेंटर बनाया गया था, लेकिन पिछले साल परीक्षा के बाद गोपनीयता को लेकर मचे बवाल के बाद यह परीक्षा सिर्फ शासकीय कॉलेजाें में ही कराए जाने का निर्णय लिया गया। परीक्षा एजेंसी ने कहा है कि, अभ्यर्थियों की मुख्य गेट के अलावा क्लासरूम के गेट पर भी जांच की जाएगी।

ऐसा होना चाहिए ड्रेस कोड

लड़के – हाफ बाजू की शर्ट या टी-शर्ट, ट्राउजर और साधारण पैंट पहन सकते हैं। लड़कों को कढ़ाई वाले या मोटी जिप व बटन वाले और भारी-भरकम कपड़ें प्रतिबंधित हैं। यही नहीं उन्हें जूते की जगह परीक्षा हॉल में सैंडल या चप्पल पहन कर जाना होगा।

लड़कियां – नीट परीक्षा देने जा रही लड़कियों को भारी-भरकम कढ़ाई वाले कपड़ों को पहन कर जाने की मनाही है। लड़कियां आधी बांह के कपड़े पहन सकती हैं। उन्हें हाई हील्स वाले जूते-चप्पल या सैंडल पहन कर परीक्षा हॉल में आने पर पाबंदी रहेगी। वे कम हील्स वाले चप्पल या सैंडल पहन सकती हैं। इसके अलावा लड़कियों को परीक्षा केंद्र पर झुमके, हार, कंगन, पेंडेंट जैसे गहने यानी मेटल की चीजों को पहन कर जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

क्या लाएं क्या नहीं?

छात्रों को आधार कार्ड या कोई वैध आईडी (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट) साथ लाना होगा। आधार की ओरिजिनल कॉपी और एक जेरोक्स कॉपी भी लानी होगी। एडमिट कार्ड पर सेल्फ डिक्लेरेशन भरें, एक पोस्टकार्ड साइज और एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाएं। बाएं अंगूठे का निशान पहले से लगा लें। हस्ताक्षर इनविजिलेटर के सामने करने होंगे। पारदर्शी पानी की बोतल ला सकते हैं, लेकिन मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ज्वेलरी आदि की अनुमति नहीं है। परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी।

छात्रों को सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। छात्र परीक्षा खत्म होने तक हॉल न छोड़ें। ओएमआर शीट इनविजिलेटर को सौंपे बिना न जाएं। ओएमआर में रोल नंबर, टेस्ट बुकलेट नंबर और पेपर कोड सावधानी से भरें। कटिंग, ओवरराइटिंग न करें, दूसरी ओएमआर नहीं मिलेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर इनविजिलेटर को तुरंत इस बारे में बताएं।

लड़कियां – भारी-भरकम कढ़ाई वाले कपड़ों को पहन कर जाने की मनाही है। लड़कियां आधी बांह के कपड़े पहन सकती हैं। उन्हें हाई हील्स वाले जूते-चप्पल या सैंडल पहन कर परीक्षा हॉल में आने पर पाबंदी रहेगी। वे कम हील्स वाले चप्पल या सैंडल पहन सकती हैं। इसके अलावा लड़कियों को परीक्षा केंद्र पर झुमके, हार, कंगन, पेंडेंट जैसे गहने यानी मेटल की चीजों को पहन कर जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

इन वस्तुओं पर है प्रतिबंध

कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाऊच, कैल्क्युलेटर, कंपास बॉक्स, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेजर, लॉग टेबल और स्कैनर आदि वस्तुओं को परीक्षा केंद्र में ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button