Advertisement Here

घोड़ा का पर्यायवाची क्या है? TET में पूछे ऐसे घुमावदार सवाल

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को दो शिट में हुई। पहली शिट 9.30 से 12.15 में प्राइमरी वालों के लिए और दूसरी शिट 2 से 4.45 तक मिडिल वालों के लिए थी। डीएलएड वालों ने प्राइमरी के लिए और बीएड वालों ने मिडिल के लिए परीक्षा दी। इस साल प्राइमरी के लिए बीएड वालों को अमान्य किया गया था, बावजूद अभ्यर्थियों ने पेपर दिया।

कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि हमने अनुभव के लिए पेपर दिया। चूंकि यह क्वालिफाइंग एग्जाम था इसलिए परीक्षार्थियों के चेहरे में ज्यादा तनाव नहीं था। बता दें कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रदेश के स्कूलों व्यायाता के 2,524, शिक्षकों के 8,194 और सहायक शिक्षकों के 22 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने की उमीद है।

फ्री एग्जाम फॉर्म भी गैरहाजिरी की एक वजह

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से आयोजित टीईटी के लिए राजधानी में पहली शिट के लिए 35 और दूसरी शिट के लिए 72 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। दोनों परीक्षाओं के लिए 40,492 उमीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें 26,188 परीक्षार्थी परीक्षा दिलाने पहुंचे थे। प्रामइरी में 40.8 और मिडिल में 32.9 फीसदी गैरहाजिर रहे। जानकारों की मानें तो सरकार ने परीक्षा फॉर्म के लिए किसी तरह शुल्क नहीं लिया। यही वजह है फॉर्म भरते वक्त किसी ने नहीं सोचा लेकिन पेपर देना जरूरी नहीं समझा।

पीपीटी का बुरा हाल, 32 प्रतिशत ने ही दी परीक्षा

9 से दोपहर 12.15 बजे तक पीपीटी परीक्षा आयोजित की गई। राजधानी में इस परीक्षा को लेकर कुल 6 केन्द्र बनाए गए थे। व्यापमं के पीपीटी प्रवेश परीक्षा का बुरा हाल रहा। हालात ऐसे रहे कि मात्र 32.2 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए है। 67.8 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। राजधानी से कुल 2441 अभ्यर्थी ने आवेदन किया था, इसमें 787 परीक्षा में शामिल हुए। 1654 अनुपस्थित रहे। संभवत: पहली बार ऐसा हुआ कि व्यापमं के परीक्षा में 67.8 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बता दें कि प्रदेश में 32 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं जिसमें 8001 सीटे हैं।

इन्होंने दिया पेपर पर रिव्यू

पेपर देकर निकले हरीश वर्मा, निलेश शर्मा, अवंतिका और ज्योति साहू ने कहा कि क्वालिफाइंग पेपर था। जनरल के लिए 50 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होते हैं। इसलिए कोई खास दिक्कत नहीं हुई। 4 टॉपिक से सवाल आते हैं। अगर कोई सेग्मेंट बिगड़ भी गया तो किसी और में कवर हो जाता है। पेपर अच्छा सेट किया गया था।

रोचक सवाल
टीईटी में कुछ ऐसे सवाल

जिसका कोई दुश्मन नहीं उसे क्या कहते हैं?

एकल परिवार का क्या अर्थ है?

खेत रहना मुहावरे का अर्थ क्या है?

घोड़ा का पर्यायवाची क्या है?

फैैक्ट फाइल

परीक्षा सेंटर रजिस्ट्रेशन प्रजेंट अब्सेंट परसेंट

प्राइमरी 35 12402 7336 5066 59.2

मिडिल 72 28090 18852 9238 67.1

पीपीटी 06 2441 787 1654 32.2

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button