Advertisement Here

सुकमा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों ने भारी मात्रा में बरामद किया एके-47 रायफल समेत अन्य हथियार

सुकमा में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा डप किए गए विस्फोटक सामग्री एवं नक्सलियों के दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया। बता दें कि नक्सली इन्हीं विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं। वहीं बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने बरामद कर लिया।

नक्सलियों की सूचना पर चलाया अभियान

पुलिस ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की सूचना पर सोमवार को थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत कैप सलातोंग से कोबरा 208 वाहिनी, सीआपीएफ 217 वाहिनी डब्बामरका कैप से संयुक्त पार्टी नक्सल सर्चिंग के लिए ग्राम साकलेर व आसपास जंगल की ओर रवाना हुए थे।

सर्चिंग में मिले ये सब

अभियान के दौरान सोमवार को साकलेर जंगल के पास पुुलिस पार्टी की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छिपाकर कर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियों को डप स्थल से बरामद किया गया।

नक्सलियों के डप से बरामद सामग्री

सल्फर 01 किग्रा.800 ग्राम, अमोनियम नाईट्रेट 01 किग्रा,600 ग्राम, एके-47 रायफल के खाली 52 नग, एसएलआर रायफल के खाली खोखा 07 नग, इंसास रायफल के खाली खोखा 07 नग, फुलथ्रू 26 नग, सोल्डरिंग आयरन 02 नग, सोल्डरिंग पेस्ट 01 नग, रेंमड कपडा 100 मीटर, डायोड 02 नग, बेल स्वीच 01 नग, रेडियों फिलिप्स 01नग, सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई।

12 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा और सुकमा पुलिस ने मंगलवार को एक इनामी सहित 12 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, इनमें सुकमा से 10 व दंतेवाड़ा से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इन सभी पर कई संगीन वारदात में शामिल होने का आरोप पुलिस ने लगाया हे।

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, ईरापल्ली, मेट्टामुड़ेम व आस-पास रवाना हुई थी। अभियान के दौरान दुलेड़ के पास जंगल में सादे वेश-भूषा धारण किए हुए कुछ संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने 10 व्यक्तियों को पकड़ा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button