Advertisement Here

बड़ी खबर: 22 अप्रैल से गर्मी छुट्टी का ऐलान, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पढ़ रही है। कई जिलों में पारा 44 के करीब पहुंच गया है। ऐसे में बच्चों को गर्मी से राहत देने के लिए आज स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने कल से यानी 22 अप्रैल से गर्मी छुट्टी का ऐलान कर दिया है। वहीं सभी निजी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के लिए विभागीय आदेश भी जारी हो गया है।

बता दें कि बदलते मौसम और गर्मी की वजह से बच्चे बीमार भी पड़ रहे। ऐसे में पालकों की चिंता बढ़ गई थी। वहीं आज स्कूलों के बंद करने के फैसले से राहत मिली है। स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ में कल से सभी स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है।

इस आदेश में शिक्षकों को पृथक रखा गया है जिस पर शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने मांग की है भीषण गर्मी का प्रभाव शिक्षकों पर भी पड़ेगा अतः संघ मांग करता है, कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षकों को भी ग्रीष्म अवकाश प्रदान करते हुए राहत दिया जाए। चुनाव कार्य आदेश का यथावत शिक्षक पालन करेंगे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button