नौ माह से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की होने वाली है वापसी, ‘ड्रैगन’ को देख झूम उठी

फ्लोरिडा. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में नौ माह से फंसी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को पृथ्वी पर वापस लाने के लिए भेजा गया स्पेसएक्स का स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन रविवार को आईएसएस पहुंच गया। स्पेसक्राफ्ट ने करीब 28 घंटे की यात्रा के बाद भारतीय समयानुसार सुबह 9:40 बजे डॉकिंग (आईएसएस से जुड़ने की प्रक्रिया) की और 11:05 बजे हैच ओपन हुआ।

फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से चार सदस्यों की क्रू-10 टीम ने शनिवार को स्पेसएक्स के फॉल्कन-9 रॉकेट से उड़ान भरी थी। इस टीम में नासा के ऐनी मैकक्लेन व निकोल एयर्स, जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव शामिल हैं। इस टीम के आईएसएस पहुंचने से सुनीता और बुच के पृथ्वी पर लौटने का रास्ता साफ हो गया है। टीम के पहुंचते ही सुनीता विलियम्स झूम उठी।

अगले सप्ताह लौटेंगे

आईएसएस में क्रू-10 के सदस्य पहुंचने के बाद क्रू-9 के सदस्य एस्ट्रोनॉट निक हेग, अलेक्सांद्र गोरबुनोव के साथ भारतवंशी सुनीता विलियम्स और बुच पृथ्वी पर लौटेंगे। मौसम सही रहा तो यात्रियों को अगले सप्ताह (19 मार्च) फ्लोरिडा के निकट जलक्षेत्र में उतारा जा सकता है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button