Advertisement Here

छत्तीसगढ़ में छुपा था आतंकी, यूपी एटीएस की टीम ने घेराबंदी कर दबोचा, इलाके में मची खलबली

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने एक संदिग्ध आंतकी को दबोचा है। शहर के स्मृति नगर क्षेत्र में उसके ठिकाने के बारे में पता चलते ही दुर्ग पुलिस की मदद से यूपी एटीएस की टीम ने कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी का नाम वजीहउद्दीन बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार आतंकी की तलाश में यूपी एटीएस की ​टीम पिछले दो दिनों से भिलाई में थी। खोजबीन करने के बाद आज कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए आरोपी यूपी के अलीगढ़ में एक कोचिंग में पढ़ता था। वह यहां पिछले कुछ समय से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था।

रहवासियों से पूछताछ में यह बात सामने आई हैं कि वह कभी कभी मकान में आता था। वहीं इलाके के किसी भी लोगों से उसकी बातचीत नहीं थी। जिसके चलते लोग उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। वहीं आज खुलासे से इलाके में खलबली मच गई । यूपी एटीएस की टीम वजीहउद्दीन को अपने साथ ले गई है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button