Advertisement Here

Swadeshi Mela: सास के बाद अब बहू दे रहीं कठपुतली शो को बढ़ावा, बिग बी भी शामिल

24 वर्षों से छत्तीसगढ़ में हमारा कठपुतली शो चल रहा है। हमारी टीम अब तक सैकड़ों शिक्षाप्रद जनजागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी है। आगे भी लगातार करते रहेंगे। यह कला अब विलुप्त होती जा रही है। कोई साथ दे या ना दे हम कठपुतलियां बनाते जाएंगे और सबको नचाते जाएंगे।

इस शो की शुरुआत मेरी सासू मां ने किया था। उन्होंने इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मुझे सौंपी। जिसे मैं बखूबी अंजाम दे रही हूं। यह कहा कठपुतली टीम की संचालिका और सचिव किरण मोइत्रा ने। उनकी टीम ने सोमवार को स्वदेशी मेले में प्रस्तुति दी। उन्होंने मनोरंजक अंदाज में सामाजिक सरोकारों के संदेशों को बयां किया गया। चुलबुले अंदाज, हास-परिहास के माध्यम और विशिष्ट परिधान से गंभीर सामाजिक मुद्दों को सरलता से प्रस्तुत कर लोगों को आकर्षित किया।

बिग बी भी शामिल
किरण ने बताया कि हमने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया है। अब तक अनगिनत कठपुतलियों में हमारा यह अनूठा प्रयास है। मुझे उम्मीद है कि इसके चर्चे दूर-दूर तक होंगे। किरण ने कहा कि आज कठपुतली की कला को लोग और सरकार नहीं समझती। हमें कोई फंडिंग नहीं मिलती। यह ऐसी कला है जिससे हम कलात्मक और मनोरंजक तरीके से अपना सन्देश प्रेषित कर सकते हैं। कठपुतलियां बच्चे एवं बड़ों सबको पसंद आती हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button