रायपुर में स्वाइन फ्लू की दस्तक, बीते 10 दिनों से चल रहा इलाज, मचा हड़कंप

रायपुर. राजधानी में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। मरीज एक निजी अस्पताल में भर्ती है और वेंटीलेटर पर है। पिछले 10 दिनों से उनका इलाज चल रहा है। दोनों फेफड़े बुरी तरह संक्रमित होने के कारण निमोनिया हो गया है। डॉक्टरों के अनुसार एक सप्ताह से 10 दिनों तक सर्दी-खांसी हो तो स्वाइन फ्लू की जांच जरूर कराएं। खासकर बाहर से आने वालों ये बीमारी होने की आशंका है। निजी अस्पताल में भर्ती मरीज कांकेर का है और उनकी उम्र 40 वर्ष है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button