Advertisement Here

T20 Women’s World Cup: विश्व कप में पहली बार महिलाएं ही होंगी मैच अधिकारी, 13 सदस्यीय पैनल घोषित

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के लिए मैच अधिकारियों के पैनल की घोषणा कर दी गई है। पहली बार महिला विश्व कप में सभी मैच अधिकारी महिलाएं होंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा घोषित 13 सदस्यीय पैनल में भारत की जीएस लक्ष्मी मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगी। आईसीसी ने विश्व कप के लिए तीन मैच रेफरी और 10 महिला अंपायरों का पैनल घोषित किया है।

महिलाओं का अहम योगदान: सीन ईजी

आईसीसी के अंपायर और रेफरी समिति के वरिष्ठ प्रबंधक सीन ईजी ने कहा, यह एक अद्भुत फैसला है। महिलाओं का हमारे खेल की उन्नति में अहम योगदान रहा है। हमें इस पर गर्व है। ईजी ने कहा, हाल में द्विपक्षीय व अन्य क्रिकेट मैचों के प्रदर्शन के आधार पर हमने इस आयोजन के लिए सबसे योग्य अंपायरों का चयन किया है। इसमें दुनिया भर की बेहतरीन अंपायर शामिल हैं।

विश्व कप: मैच अधिकारी

मैच रेफरी: शैंड्रे फ्रिट्ज, जीएस लक्ष्मी, मिचेल परेरा।

मैच अंपायर: लॉरेन एजेनबैग, किम कॉटन, सारा दंबनेवाना, अन्ना हैरिस, निमाली परेरा, क्लेयर पोलोसाक, वृंदा राठी, सू रेडफर्न, एलोइस शेरिडन और जैकलीन विलियम्स।

एक मैच के लिए 4 लाख रुपए से ज्यादा मिलेंगे

एक रिपोर्ट के अनुसार एक विश्व कप मैच के लिए महिला अंपायरों को 5 हजार डॉलर यानी चार लाख रुपए से ज्यादा सैलरी दी जाती है। अंतरराष्ट्रीय मैच में यह राशि 3 हजार डॉलर ही होती है।

पोलोसाक 5वीं बार विश्व कप में करेंगी अंपायरिंग

ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक पांचवीं बार विश्व कप में अंपायरिंग का जिम्मा संभालेंगी। वहीं किम कॉटन और जैकलीन विलियम्स चौथी बार विश्व कप में अंपायर की भूमिका में होंगी। टीवी अंपायर सू रेडफर्न भी चौथी बार इस मेगा इवेंट में उतरेंगी। जिम्बाब्वे की सारा दंबनेवाना पहली बार विश्व कप के मैच अधिकारियों में शामिल की गई हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button