Advertisement Here

बेटियों का कमाल, शतरंज प्रतियोगिता में तनिषा बनीं राज्य चैंपियन, अन्य वर्गों में ये खिलाड़ी रहीं विजेता

राज्य स्तरीय अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कोरबा के प्रभमन मल्होत्रा खिताब जीतने में सफल रहे। वहीं, बालिका वर्ग के खिताब पर रायपुर की तनिषा ड्रोलिया ने कब्जा जमाया। रायपुर स्थित विप्र भवन में आयोजित की गई इस स्पर्धा में ओपन वर्ग में 9 चक्र में 8 अंक प्राप्त करके प्रभमन मल्होत्रा ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल राउंड में उन्होंने रायपुर के आलोक से ड्रॉ खेला और टाईब्रेक के आधार पर विजेता बने।

ये रहे विनर

दूसरे स्थान पर दुर्ग के वनेध खटवा रहे। तीसरे व चौथे स्थान पर आलोक कन्नौजे व औजस्य मोहता रहे। इनमें से दोनों ही वर्गों में प्रथम चार-चार स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों का चयन छत्तीसगढ़ की टीम में किया गया है, जो तमिलनाडु के होसुर में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरन्दर मिश्रा, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दूबे, ज्ञानेश शर्मा, प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी ने विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया।

तनिषा ने हासिल किए 6.5 अंक

बालिका वर्ग में रायपुर की तनिषा ड्रोलिया ने सर्वाधिक 6.5 अंक प्राप्त कर खिताब जीत लिया। राशि वरुढकर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इशिका और जसमन कौर क्रमश: तीसरे व चौथे स्थापर रहीं।

अन्य वर्गों में ये खिलाड़ी विजेता

अंडर-13 बालक: रायपुर के विवान रॉय प्रथम व रिमेश कालो (बिलासपुर) द्वितीय स्थान

अंडर 13 बालिका: काशवी जैन दुर्ग प्रथम व अदिति पांडे बलौदा बाजार द्वितीय स्थान

अंडर-11 बालक: शिल्प गोढ़ेश्वर प्रथम व शौर्य चिमनानी रायपुर द्वितीय

अंडर-11 बालिका: आद्विका पांडे रायपुर प्रथम व अगम्या साहू द्वितीय

अंडर-9 बालक: विवान गुप्ता रायपुर प्रथम व भव्यम झंवर रायपुर द्वितीय

अंडर-9 बालिका: अनिका रेड्डी रायपुर प्रथम और सावी गौरी रायपुर द्वितीय

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button