CG By Election 2024: कांग्रेस में टिकट का लेकर टेंशन, इन चार नामों में से एक पर लगेगी मुहर
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। लंबी चर्चा के बाद आखिरकार सांसद बृजमोहन अग्रवाल के चहेते सुनील सोनी को टिकट दिया है। शनिवार शाम को बीजेपी ने इसकी सूची जारी कर दी। इधर विपक्षी पार्टी कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है। आज कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है। जिसमें उनसे सवाल जवाब कर मत लिया जाएगा। फिलहाल कांग्रेस में दावेदारों की भी लंबी फेहरिस्त है।
कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आज
कांग्रेस ने उप चुनाव के लिए नई रणनीति बनाकर चुनाव जीतने का प्लान बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज लगातार क्षेत्र के पार्षदों, पदाधिकारियों से बैठकें ले रहे हैं। इसी के तहत 20 अक्टूबर को दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी आशीर्वाद भवन में आयोजित किया गया है। जिसको लेकर हर बूथ से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सम्मेलन में लाने के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी भी दी गई।
कांग्रेस की चल रही लगातार बैठकें
खबर है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस से सिंगल नाम मांगे है जिसके चलते देर रात नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के निवास में आवश्यक बैठक हुई। जिसमें दीपक बैज विशेष रूप से उपस्थित थे। टीएस बाबा ने अपने नामों का गुप्त लिफाफा भी बैठक में भेजा था। जिस पर विचार मंथन किया जा रहा है। इस गुप्त लिफाफे में किसके भाग्य को संवारने की अनुशंसा की गई है खुलासा नहीं हो पाया है, कयास लगाया जा रहा है कि चार नामों में प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल, आकाश शर्मा, शानू वोरा में से ही किसी एक के नाम पर सहमति बन सकती है।