IPL की तरह पहली महिला हॉकी लीग का आगाज आज, दिल्ली और ओडिशा के बीच होगा मुकाबला

पहली महिला हॉकी इंडिया लीग की शुरुआत रविवार से होने जा रही है। पुरुषों की तर्ज पर शुरू की गई इस लीग का उद्देश्य महिला हॉकी को बढ़ावा देना है। इस लीग में कुल चार टीमें दिल्ली एसजी पाइपर्स, ओडिशा वारियर्स, बंगाल टाइगर्स और सूरमा हॉकी क्लब चुनौती पेश करने के लिए उतरेंगी। टूर्नामेंट में चैंपियन बनने वाली टीम को 1.50 करोड़ रुपए की जबकि उपविजेता को एक करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी। टूर्नामेंट का पहाल मुकाबला दिल्ली और ओडिसा वारियर्स के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल की तरह इस लीग का प्रभाव पड़ेगा: रानी

भारतीय टीम की पूर्व कप्तान और लीग में सूरमा हॉकी क्लब की मेंटोर रानी रामपाल ने कहा कि महिला हॉकी इंडिया लीग का प्रभाव उसी तरह से पड़ेगा, जैसा आईपीएल का भारतीय क्रिकेट पर पड़ा है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button