Advertisement Here

Multibagger Stock: 90 पैसे से 41 रुपये पर पहुंचा इस शेयर का भाव, लोग हो गए मालामाल!

शेयर बाजार (Stock Market) के एक स्‍टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. बहुत ही कम समय में इस स्‍टॉक ने निवेशकों 10 हजार रुपये के बदले करीब 4 लाख रुपये दिए हैं. शुक्रवार को यह स्‍टॉक करीब 9 फीसदी चढ़ गया, जिसके बाद इसका भाव 41.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. पिछले 10 साल के दौरान इस कंपनी के स्‍टॉक ने निवेशकों को 3,600 फीसदी का रिटर्न दिया है.

अगर किसी ने जनवरी 2014 में इसमें 10 हजार रुपये का निवेश किया होगा और अभी भी निवेशित होगा तो उसके 10 हजार रुपये 370000 रुपये में बदल चुके होंगे. पिछले एक साल में इस स्‍टॉक ने 23 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि छह महीने में 23 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. पांच दिन और एक महीने के दौरान इस स्‍टॉक का रिटर्न लगभग समान है.

कभी 90 पैसे पर था भाव
ट्राइडेंट कंपनी के शेयर का भाव (Trident Ltd Share Price) आज से ठीक 10 साल पहले यानी 3 जनवरी 2014 को 90 पैसे प्रति शेयर पर था, जिसके बाद धीरे-धीरे इसके शेयरों में तेजी देखी गई. कोविड (Covid-19) के दौरान इसके शेयरों में जोरदार तेजी आई और साल 2021 में इसके शेयर 50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंए गए. साल 2022 में यह स्‍टॉक अपेन ऑल टाइम हाई लेवल 62 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button