Nari Shakti: छोटे कद ने ऐसी छलांग लगाई कि 6 साल में 20 मेडल जीते

सरिता दुबे. छोटे कद के कारण लोग बौनी कहकर चिढ़ाते थे, लेकिन उसने इतनी ऊंची छलांग लगाई कि ऊंचे कद के लोग छोटी मेहरा के सामने बौने नजर आने लगे। 28 साल की शार्टपुट और डिस्कस थ्रो प्लेयर छोटी ने 6 साल में इतनी ऊंची छलांग लगाई कि 20 मेडल अपनी झोली में डाल लिए। हाल ही में छोटी मेहरा ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप के ग्रांड 6 में 2 ब्रांस मेडल जीते है। अब वो एशिया पैरा गेम के लिए खेलेंगी।

लगातार अवॉर्ड मिलने से आत्मविश्वास बढ़ा

जब खेलना शुरू किया तो कोरोना आ गया, लेकिन मैंने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी। साल 2021 में जब नेशनल खेलने बेंगलूरु गई तो वहां पहली ही बार में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। यहीं से मेडल जीतने की शुरुआत हुई और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। अब तक कुल 20 मेडल जीत चुकी छोटी कहती हैं कि मैं अपने प्रदेश के साथ ही देश का नाम रोशन करना चाहती हूं। इस कारण खेल ही मेरा जीवन है।

छोटी मेहरा साल 2021 से नेशनल और इंटरनेशनल पैरा गेम में लगातार गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत रही हैं। साईं एकेडमी में रोजाना 8 घंटे की प्रैक्टिस करती हैं। छोटी मेहरा कहती हैं कि हमारे राज्य में भी अन्य राज्यों की तरह खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि बढ़ाई जानी चाहिए। खेल ने मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाया है और अब मुझे अपने देश के लिए मेडल जीतना है। राज्य अलंकरण पुरस्कार गुण्डाधूर सम्मान भी उपराष्ट्रपति के हाथों मिल चुका है। बेंगलूरु के साईं एकेडमी में इंटरनेशनल कोच राहुल उसे ट्रेनिंग दे रहे हैं।

कद बना प्रदेश की शान

छोटी कहती हैं कि हम लोग बहुत गरीब हैं। मां बचपन में ही गुजर गई थी और पिता 2 साल पहले ही गुजर गए। दो भाई हैं, जो चाय दुकान में काम करते हैं। एक समय ऐसा भी आया कि मैंने घर से निकलना ही बंद कर दिया था। विपरीत हालात में छोटी ने अपने खेल को जारी रखा। लोग मेरे छोटे कद का मजाक उड़ाते थे, लेकिन जब मुझे खेलने का मौका मिला तो मेरे कोच रजा वसीम कुरैशी ने नई राह दिखाई और साल 2019 से शार्टपुट और डिस्कस थ्रो की प्रैक्टिस शुरू की।

पुरस्कार राशि बढ़ाई जाए

मैं अपनी पढ़ाई भी जारी रखूंगी, क्योंकि पढ़ाई जीवन को नई राह दिखाती है और खेल मेरे जीवन का उद्देश्य है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button