आंखों के सामने पति को गोली मारी, आतंकी महिला से बोला, जाओ मोदी को बताओ…

हमले में मारे गए कर्नाटक का मंजूनाथ पत्नी पल्लवी और बेटे के साथ घूमने आए थे। आतंकी ने उसके सिर में गोली मारी। पल्लवी ने कहा, मेरे पति ने मेरी आंखों के सामने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मैंने आतंकी से कहा कि मुझे भी गोली मार दे तो वह बोला- तुम्हें नहीं मारूंगा। जाओ मोदी को बताओ। बाद में तीन स्थानीय लोगों ने पल्लवी को बचाकर वहां से निकाला। गुजरात के एक पर्यटक ने बताया कि अचानक हुई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। लोग रोते-चिल्लाते यहां-वहां भागने लगे।
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। अमरीका आतंक के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हम आप सभी के साथ हैं!

सऊदी अरब के दौरे गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। आतंकवाद से लड़ने का भारत का संकल्प अडिग है। उन्होंने एक्स पर लिखा, इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं हो पाएगा।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि इस क्रूर अपराध की कोई सफाई नहीं हो सकती। हम उम्मीद करते हैं कि इसके साजिशकर्ताओं और अपराधियों को उचित सजा मिलेगी। मैं आतंकवाद के सभी रूपों और प्रकारों से लड़ने में भारत के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।