अजब-गजब: कद सिर्फ 1.3 फीट… दुनिया की सबसे छोटी बकरी केरल में, नाम गिनीज बुक में शामिल

तिरुवनंतपुरम. दुनिया की सबसे छोटी बकरी केरल के एक किसान के पास है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में इस बकरी को दुनिया की सबसे छोटी जिंदा बकरी के रूप में मान्यता मिली है। इसके मालिक पीटर लेनू को पता था कि उसकी बकरी ‘करुम्बी’ काफी छोटी है।

गिनीज बुक के मुताबिक बकरी का जन्म 2021 में हुआ था। उसका कद 1 फीट 3 इंच है। बकरी कनाडाई पिग्मी प्रजाति की है, जो बौनेपन को लेकर पहचानी जाती है। इन बकरियों के पैर आमतौर पर 21 इंच से ज्यादा नहीं बढ़ते। पीटर को लोगों ने बकरी का नाम गिनीज बुक में दर्ज कराने की सलाह दी तो वह इसे जानवरों के डॉक्टर के पास ले गया। करुम्बी की ऊंचाई व सेहत की जांच की गई। जब पुष्टि हो गई कि वह पूरी तरह तरह विकसित है तो उसने गिनीज बुक के प्रतिनिधियों से संपर्क किया गया।

बच्चे भी होंगे छोटे

पीटर लेनू की यह बकरी गर्भवती है। उम्मीद जताई जा रही है कि उसके बच्चे भी उसी की तरह होंगे। वे भी नया रेकॉर्ड बना सकते है। पीटर ने बताया कि करुम्बी काफी मिलनसार है। वह तीन बकरों, नौ बकरियों और दस छोटे बच्चों के साथ रहती है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button