इस विधायक को मंत्री बनाने की मांग, सुसाशन तिहार में सरकार से लगाई फरियाद
साय सरकार प्रदेश में सुशासन तिहार मना रही है। जिसके तहत लोगों के अजीबो गरीब आवेदन आए हैं। इन्हीं में से एक शख्स ने कुरुद क्षेत्र के विधायक को मंत्री बनाने की मांग की है..

प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। पहले चरण में धमतरी जिले से 1.84 लाख आवेदन आए हैं। कुछ अजब-गजब आवेदन भी सुशासन तिहार में फरियादियों ने लगाए हैं। मगरलोड ब्लाक के ग्राम मेघा निवासी पंच यक्ष कुमार ने अपने क्षेत्र की समस्या, शिकायत छोड़ कुरुद विधायक अजय चंद्राकर को मंत्री मंडल में शामिल करने की मांग की है। इस आवेदन की जिलेभर में चर्चा हो रही है।
नहीं बनी बात और टल गया मंत्रिमंडल विस्तार
चर्चा थी कि 9 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश के रायपुर दौरे के दौरान ही साय सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बताया जाता है कि दिल्ली के शीर्ष नेतृत्व से ही हरी झंडी नहीं मिली है। इस कारण से मामला लटक गया है। दिल्ली से फिलहाल यही इशारा मिला है कि छत्तीसगढ़ में अगले मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 1 सीएम और 13 मंत्रियों की टीम रहेगी।

अब तक छत्तीसगढ़ में विधायकों की कुल संख्या से 15 प्रतिशत के आधार पर एक सीएम तथा 12 मंत्री ही रखे जाते थे। हरियाणा में 90 सीटें हैं, लेकिन वहां सीएम को मिलाकर 14 मंत्रियों ने शपथ ली है। भाजपा वही फार्मूला अब छत्तीसगढ़ में भी अपनाने जा रही है।
सुशासन तिहार में प्रदेशभर से आए 2 लाख से ज्यादा आवेदन
साय सरकार द्वारा प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार के जरिए लोगों की मांग, समस्याएं और शिकायतों का निराकरण किया जाना है। तीन दिन चले अभियान के तहत लोगों ने छोटी-बड़ी समस्याओं को आवेदन में लिखकर बताया। प्रदेश में आवेदन लेने के प्रथम चरण में 12 लाख 80 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। इसमें ऑनलाइन 2 लाख 13 हजार 691 और शिविरों में 9 लाख 13 हजार 788 आवेदन मिले हैं, जबकि शिकायत पेटी में 1 लाख 4 हजार 755 से अधिक आवेदन मिले हैं।