बड़ा ऐलान.. ओलंपिक में होगी महिला-पुरुषों की 6-6 टीमों में टी-20 भिड़ंत

नई दिल्ली. लॉस एंजिलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में पुरुष और महिलाओं की छह-छह क्रिकेट टीमों में स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा। मैच टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने फिलहाल क्रिकेट में क्वालीफाई के तरीके का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मेजबान देश होने के कारण अमरीका को सीधा प्रवेश मिलना तय है।

पुरुष और महिलाओं की टीमों को 90-90 खिलाड़ियों का कोटा आवंटित किया गया है। यानी हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) में भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे पूर्ण सदस्य हैं। इसके अलावा 94 देश एसोसिएट सदस्य हैं।

इन्हीं में से छह-छह टीमों को ओलंपिक में प्रवेश मिलेगा। ओलंपिक के लिए योग्यता संभवत: रैंकिंग से तय की जा सकती है। यानी शीर्ष पांच टीमें और मेजबान अमरीका ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगे। इससे पहले पेरिस में 1900 हुए ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था। तब फ्रांस और ब्रिटेन ने ही हिस्सा लिया था। दोनों टीम के बीच दो दिवसीय मैच खेला गया था।

सभी टीमों का फोकस अब रहेगा रैंकिंग पर

इस समय भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज टी-20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष रैंकिंग में शीर्ष पांच में शामिल हैं। महिला रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पांच में हैं। ओलंपिक अभी काफी दूर है। तब तक रैंकिंग में बदलाव की संभावना है। निचली रैंकिंग वाली टीमें ओलंपिक के लिए रैंकिंग में सुधार पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button