जान लिजिए छत्तीसगढ़ होकर जाने वाली यह 18 ट्रेनें चार माह तक नहीं चलेंगी
गोंडवाना एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें 27 से 4 माह तक रद्द
रायपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली रद्द की गई ट्रेनों को यथावत संचालित करने की मांग करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की है। बता दें कि करीब 40 ट्रेनें पहले से ही रद्द हैं। अब 27 नवंबर से 18 और ट्रेनें 4 माह के लिए रद्द करने का फरमान जारी हुआ है। रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास का हवाला देते हुए 27 नवंबर से 23 मार्च तक 18 ट्रेनों को 4 माह तक के रद्द करने का निर्णय लिया है। इधर 3 ट्रेनों की दिशा बदली जाएगी, वहीं 5 ट्रेनों को नियंत्रित कर देरी से चलाया जाएगा। वैवाहिक सीजन में ट्रेनों के रद्द होने से एक बार फिर यात्रियों की परेशानी बढऩे वाली है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बताना चाहिए कि आखिर किस बात का बदला छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों से लिया जा रहा है? यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुये बाधित की गयी ट्रेनें पूर्ववत संचालित की जाए।
बिलासपुर रेलवे जोन जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ आता है पूरे देश में सबसे अधिक राजस्व कमाकर देने वाला रेलवे जोन है, लेकिन यात्री सुविधाएं मोदी राज में सबसे ज्यादा बाधित इसी बिलासपुर रेलवे जोन में रही है। यह सिलसिला विगत साढ़े 9 साल से लगातार जारी है। दुःखद और निंदनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसी बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं ।
मथुरा यार्ड के आधुनिकीकरण रेलवे का फैसला -3 ट्रेनों की बदलेगी दिशा, 5 ट्रेनें चलेंगी देरी से बिलासपुर.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
-04043 / 04044 निजामुद्दीन-अम्बिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल
-12549 / 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस
-12807 / 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
-14623 / 14624 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस
-18237 / 18238 अमृतसर-कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
-20807 / 20808 अमृतसर-विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस
-20847 / 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस
-22867 / 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
-12409 / 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि त्योहारी सीजन और शीतकालीन अवकाश के ऐन मौके पर दिल्ली, पंजाब, राजस्थान रूट की ज्यादातर ट्रेनें प्रभावित की गई है। बहाना अधोसंरचना विकास का किया जा रहा है। सर्वविदित है कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान देश के भीतर दूसरी और तीसरी लाइन का काम हुआ, बड़े पैमानों पर पूरे देश में रेलवे के विद्युतीकरण का काम हुआ तब भी इस तरह से मनमाने ढंग से ट्रेनें निरस्त नहीं हुई।
अब तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 70 हजार से अधिक ट्रेने रद्द की जा चुकी हैं। महीनों पहले यात्रा की योजना बनाकर रिजर्वेशन करानें वाले नागरिकों की परेशानी से केंद्र सरकार को कोई सरोकार नहीं है।