साल 2024 की छत्तीसगढ़ की ये 5 बड़ी घटनाएं, बेमेतरा ब्लास्ट, रायपुर और बलौदाबाजार में अग्निकांड
साल 2024 कुछ बड़ी घटनाओं और बुरी यादों के साथ अब जाने वाला है। सालभर में कई घटनाएं हुई जिसे सुनकर हर किसी का दिल दहल गया। जो अब इतिहास के काले पन्नों में दर्ज हो गया, चलिए आपको बताते हैं..
साल 2024 का अंतिम दिन है…एक बार पीछे मुड़कर देखें तो कोरोना या महामारी जैसी आपदाओं से हम बचे रहे। यूं देखें तो साल औसत रहा… अलबत्ता तीन-चार बड़े हादसे और हंगामे जरूर हुए, जिन्होंने हमें झकझोर दिया। बेमेतरा बारुद की फैक्ट्री में विस्फोट, बलौदाबाजार में बवाल और ट्रांसफार्मर गोदाम में आग ने चौंका दिया। वहीं आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज का जाना न केवल साल की, बल्कि एक युग की बड़ी क्षति रही। भ्रष्टाचार का बोलाबाला रुका नहीं, इतना जरूर हुआ कि पिछले दो-तीन सालों के काले मन वालों पर शिकंजा कसा गया और प्रदेश में सीबीआई तक की एंट्री हुई।
भीड़ ने जलाया कलेक्टर और एसपी दफ्तर, तारीख: 10.06.2024
बलौदाबाजार जिला मुख्यालय पर 10 जून को जो घटा, उसने इसे राज्य के लिए काला दिन बना दिया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। माहकोनी में जैतखाम काटे जाने से नाराज सतनामी समाज ने इस दिन रैली निकाली थी। इस बीच अचानक भीड़ में से कुछ उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंककर कलेक्ट्रेट में आग लगा दी। अंदर मौजूद अफसर-कर्मियों के लिए आगे कुआं, पीछे खाई वाली स्थिति थी। अंदर ऑफिस जल रहा था। दरवाजे के बाहर लाठी-डंडे, रॉड लिए भीड़।
फूंके 257 गाड़ियां
कई अफसर-कर्मियों ने खिड़की तोड़, दीवार फांदकर जान बचाई। 2 घंटे में भीड़ ने फायर ब्रिगेड की तीनों गाड़ियों समेत 257 गाड़ियां फूंक दी थी। ताज्जुब तो ये था कि उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था। मौजूदा कलेक्टर और एसपी की लापरवाही सामने आई। प्रदेशभर से भीड़ जुटने के बाद भी ठोस इंतजाम नहीं किए। भीड़ ने कलेक्ट्रेट में घुसने से पहले ही। मामले में अब तक 187 गिरफ्तारियां हो चुकी है। इनमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव भी हैं।
2024 के बड़े धमाके, सीएसपीडीसीएल गोदाम में आगजनी, तारीख: 05.04.2024
रायपुर के गुढ़ियारी में सीएसपीडीसीएल के गोदाम में आग लग गई थी। यह घटना साल 2024 की भीषण आगजनी में बदल गई। आसपास रहने वाले हजारों लोग की जान घंटों मुश्किल में फंसी रही। आग से कार्यालय और आसपास के आवासीय इलाका भी प्रभावित हुआ था। राजधानी में अब भी ट्रासंफार्मरों की किल्लत बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रॉसफार्मर भेजने में समय लग रहा है।
कार्रवाई: जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने पर ईई अजय गुप्ता, स्टोर कीपर बसंत अग्रवाल और लाइनमैन अभिषेक अवधिया को सस्पेंड कर दिया गया है। 100 करोड़ से ज्यादा के नुकसान का अनुमान। इस घटना में 4000 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जले। जबकि 60 मीट्रिक टन ट्रांसफॉर्मर ऑयल स्वाहा हो गया। आग पर काबू पाने के लिए 30 से ज्यादा दमकल गाड़ियां रातभर बुझाती रही।
बेमेतरा बारुद फैक्ट्री में धमाका, तारीख: 25.05.2024
बेमेतरा जिले के पिरदा की बारूद फैक्ट्री में सुबह ऐसा ब्लास्ट हुआ था कि फैक्ट्री में मौजूद लोगों के चिथड़े उड़ गए और 25 फीट गहरा गढ्ढा बन गया। 12 लोग लापता हो गए। मलबे से श्रमिकों के कंकाल ही हाथ लगे, उनके कपड़ों, चप्पल आदि सामान और डीएनए टेस्ट से लोगों का पता लगाने की कोशिश की गई। फैक्ट्री विरोध के बावजूद 20 वर्षों से चल रही थी।
कवर्धा में दो बड़े हादसे में 32 लोगों की मौत
पिकअप पलटने से 19 की मौत
20 मई : कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास में 20 मई को तेज रतार पिकअप पलटकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया था। इस हादसे में 19 लोगों की मौत और 7 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। मृतकों में 18 महिलाएं थीं।
कुम्हारी में कर्मचारियों से भरी बस पलटी, 13 की मौत
भलाई के कुहारी थाना क्षेत्र में केडिया डिस्टलरी कंपनी की कर्मचारियों से भरी बस 10 अप्रैल को 50 फीट गहरी खाई में गिरने से 13 कर्मचारियों की मौत हुई थी। वहीं 15 घायल हुए थे। वे केडिया डिस्टलरी कंपनी से छुट्टी के बाद बस में सवार होकर अपने घर जाने के लिए निकले।
तीन जवानों की खुद की गन से मौत
10 फरवरी: छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में रायपुर स्टेशन पर खुद की गन से गोली चलने से रेलवे सुरक्षा एस्कॉर्ट के जवान की मौत हो गई। गोली एक यात्री के पेट को चीरते हुए कोच की छत पर जा लगी। 29 दिसंबर: नवा रायपुर के पुलिस मुयालय में तैनात कंपनी कमांडर अनिल सिंह गहरवार ने खुद की गन से आतमहत्या कर ली। इससे पहले भी मंत्री दयालदास बघेल के बंगले के सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मार ली थी। 9 अप्रैल: बैरक के बाहर सीएफ के जवान राकेश यादव ने अंधाधुंध फायरिग कर पीएचक्यू में हड़कंप मचा दिया था।
हादसे-हकीकत
बिजली गिरी, 9 की मौत, तारीख 08.09.2024
बिजली गिरी, 9 की मौत बलौदाबाजार के ग्राम मोहतरा में 8 सितंबर को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हुई थी। सभी शाम को पेड़ के नीचे बैठे थे। इसी दिन तीजा पर्व के लिए आई बहन को घर छोड़ने जा रहे अभनपुर निवासी बरसात के कारण नवा रायपुर के करीब उपरवारा के पास रुके थे। तभी बिजली गिरी और भाई-बहन काल-कवलित हो गए।
रायपुर मर्डर, तारीख 14.03.2024
रायपुर की युवती के टिकटॉक के जरिए दोस्ती कर प्रेम संबंध बनाया शादी की जिद करने पर मुंबई से प्रेमी ने रायपुर आकर ले ली जान। आखिरकार यूपी से प्रेमी को किया गिरफ्तार। डिलीवरी ब्वॉय बनकर आरोपी युवती से मिलने आता था।
दुखद: तीन बीटेक के छात्र की मौत, तारीख 08.02.2024
लोग वीडियो बनाते रहे और तीन इंजीनियरिंग छात्र खुटेरी लेक में डूब गए। ये तीनों कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र थे जो मंदिर हंसौद के खुटेरी लेक में नहाने गए थे। एक छात्र को बचाने में तीनों डूब गए।
दुखद: हाथ से छूटकर सालभर के बच्चे की दर्दनाक मौत, तारीख 19.03.2024
रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में तीसरी मंजिल से पिता के हाथ से छूटकर गिरे साल भर के बच्चे की गिरकर मौत की खबर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया।
एसी ब्लॉस्ट, दो की गई जान, 26.10.2024
देवेंद्र नगर में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के दतर में एसी ब्लॉस्ट हो गया, कमरे धुआं भर गया और दरवाजा डिजिटल लॉक हो गया। इससे कंपनी के डायरेक्टर आरिफ मंसूर खान और कर्मचारी मुस्कान की मौत हो गई थी।